CrimeNews:ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के दभड़ा गांव में युवक की गला रेतकर हत्या ।परिजनों में मचा कोहराम ।जांच में जुटी पुलिस। 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :अरुण कुमार 

अररिया जिले के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के शरणपुर पंचायत के वार्ड संख्या 16 अंतर्गत मुस्लिम टोला में अज्ञात बदमाशों ने युवक की गला रेतकर हत्या कर दी जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मृतक युवक की पहचान  दभड़ा गांव निवासी मो शमशाद के 19 वर्षीय पुत्र इम्तियाज के रुप में की गई। शव मृतक के घर से 500 मी दूर बकरा नदी के किनारे बांस झाड़ी के समीप से बरामद हुआ।

सूचना मिलते ही मौके पर सदर एसडीपीओ राम पुकार सिंह व ताराबाड़ी थाना अध्यक्ष चंदन ठाकुर दलबल के साथ पहुंच कर युवक के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है। वहीं स्थानीय निवासी मोहम्मद सलीम ने बताया कि युवक का शव देखने से पता चलता है कि बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतने के बाद न केवल सर, नाक, कान, हाथ के अंगुली, होंठ आदि पर भी प्रहार किया बल्कि चेहरे पर व कमर के नीचे तेजाब डालकर जला दिया गया है। तेजाब देने के बाद युवक का चेहरा पूरी तरह जल चुका था। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने  घटनास्थल से गांजा सेवन करने वाला चिलम और एक लकड़ी का तख्ता भी बरामद किया है।

वही मृत युवक का मोबाइल भी गायब है। वहीं घटना को लेकर जानकारी देते हुए मृत युवक मोहम्मद इम्तियाज के पिता मोहम्मद शमशाद ने बताया कि उनके बेटा सोमवार को शाम के 5:00 बजे घर से चौक पर जाने की बात कह कर निकाला था। जब काफी देर तक इम्तियाज घर नहीं लौटा तो उसकी मां के द्वारा रात्रि 9 बजे के करीब मोहम्मद इम्तियाज से फोन पर घर आने को कहा गया जिस पर इम्तियाज ने कहा कि थोड़ी देर में घर आता हूं इसके बाद इम्तियाज का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

इसके बाद परिजनों को दोबारा इम्तियाज से बात नहीं हुई। जिसके बाद परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन इम्तियाज का कोई पता नहीं चला जिसके बाद इम्तियाज के पिता के द्वारा ताराबाड़ी थाने में इम्तियाज की गुमसुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया था ।

जिसके बाद बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने
बांस की झाड़ में शव देखे जाने के बाद पुलिस को सूचित किया । मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम पुकार सिंह ने बताया कि युवक के शंव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

CrimeNews:ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के दभड़ा गांव में युवक की गला रेतकर हत्या ।परिजनों में मचा कोहराम ।जांच में जुटी पुलिस।