उत्पाद विभाग की टीम ने 114 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा, भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग ने तस्करी के 114 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त डीएल 3 सीएएल 0665 नंबर की हुंडई इलेन्ट्रा वाहन को भी जप्त किया।भगवानपुर सौरबाजार सहरसा निवासी तस्कर आशु कुमार पिता अर्जुन कुमार बंगाल से शराब खरीद कर किशनगंज के रास्ते सहरसा ले जा रहा था।

लेकिन ब्लॉक चौक के निकट वाहन जांच के दौरान उसे शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर कार में छिपा कर रखे 750 एम एल की 97 बोतल व 180 एम एल की 96 टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ 500 एम एल की 48 केन बीयर बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

उत्पाद विभाग की टीम ने 114 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को दबोचा, भेजा गया जेल