छातापुर।सुपौल। सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय कोरियानी में शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ राधाकृष्णन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया । मौके पर उपस्थित पर्यावरण सांसद राम प्रकाश रवि ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के उद्देश्य से गुरुजनों के सम्मान में विद्यालय परिसर में फलदार एवं औषधीय पौधे आम और आंवले का रोपण किया गया ।

इसके साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के बीच आम, आम, कटहल, लीची ,अमरूद ,अनार आदि के 251 पौधे का वितरण करते हुए सबों को अपने गुरु के सम्मान में पौधा लगाकर इसे बचाने का आग्रह किया । प्रसिद्ध पर्यावरण प्रेमी शिक्षक ओमप्रकाश सिंहा ने कहा शिक्षक ही मनुष्य को शून्य से शिखर तक पहुंचा सकते हैं ।
अतः सभी को हमेशा शिक्षकों का आदर और सम्मान करना चाहिए। आज गुरु के सही मार्गदर्शन से ही हमारे वैज्ञानिक चांद पर तिरंगा फहराने में कामयाब हुए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्याम लाल मंडल सुमन ने सभी बच्चों एवं उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक हमेशा से ही खुद कष्ट में रहकर समाज को आगे बढ़ने का काम करते आ रहे हैं ।
आज शिक्षकों पर शिक्षण कार्य के साथ सामाजिक कार्यों का बोझ बढ़ चुका है फिर भी शिक्षक अपने ज्ञान के अनुसार समाज को आगे ले जाने की यथा संभव प्रयास कर रहे हैं।किसी भी खुशी अथवा गम के मौके पर ट्रीमेन रामप्रकाश रवि द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किये जा रहे पौधा रोपण व वितरण का कार्य सराहनीय है।
मौके पर प्र०अ०श्यामलाल मंडल ‘सुमन’ मनमोहन मिश्र, वंसी लाल यादव, अभिनव कुमार, रामवृक्ष बेनीपुरी, शिक्षिका निर्मला कुमारी, रंजना सिंहा, पर्यावरणविद् ओम प्रकाश सिंहा, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार चौधरी,मुरली मेहता ,अवधेश कुमार सहित सभी छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।