विवाद के दौरान दो महिलाएं आपस में भिड़ी,गंभीर रूप से घायल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

विवाद के दौरान दो महिलाएं आपस में ही भीड़ गई। मामूली कहासुनी के बाद नौबत मारपीट तक जा पहुंची। बस स्टैंड के निकट स्थित झोंपड़पट्टी में घटित घटना ने देखते ही देखते हिंसक रूप अख्तियार कर लिया।

दोनों पक्ष के परिवार वालों ने एक दूसरे के ऊपर लाठी डंडे के साथ साथ रड से वार कर दिया। जिससे मनीषा देवी के साथ साथ दूसरे पक्ष की लीला देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।

शोर शराबे को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराया और दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में घायलों का इलाज जारी है।

विवाद के दौरान दो महिलाएं आपस में भिड़ी,गंभीर रूप से घायल