भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ठाकुरगंज आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

संगठन विस्तार सहित आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चा । चलाया गया मेरा माटी मेरा देश अभियान ।

किशनगंज /प्रतिनिधि

भाजपा के पार्टी पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को ठाकुरगंज में आयोजित की गई ।बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष सुशांत गोप की अध्यक्षता में किया गया। जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया की बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर कई निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिया गया है ।जिसमे मुख्य रूप से विधान सभा स्तर पर कार्यालय के संचालन को लेकर सभी को अवगत करवाया गया।

जिला अध्यक्ष ने बताया की सभी विधान सभा क्षेत्रों में नियमित रूप से कार्यालय का संचालन होना है जिसकी जबाबदेही तय की गई ।वही आगामी कार्यक्रमों की जानकारी भी बैठक में दी गई। बैठक के उपरांत मेरा माटी मेरा देश अभियान के निमित भाजपा कार्यकर्ता ने घर घर जाकर मिट्टी संग्रह करने का कार्य किया ।इस दौरान भाजपा नेता भारत माता की जय , वंदे मातरम का नारा लगाते दिखे ।

गौरतलब हो की भाजपा के द्वारा अगले एक महीने तक मेरा माटी मेरा देश अभियान चलाकर मिट्टी और चावल संग्रह का कार्य किया जाएगा ।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया ।कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री बिजली सिंह,लखन लाल पंडित, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनुपम ठाकुर,अंकित कौशिक,धनपति सिंह ,प्रमोद चौधरी,मनीष सिन्हा,ज्योति कुमार ,दीपक सरकार सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे ।

भाजपा पदाधिकारियों की बैठक ठाकुरगंज आयोजित