डेस्क:राजस्थान के डूंगर पुर में परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए श्री शाह ने कहा की राहुल बाबा ने कहा कि जो हिंदू संगठन है वह लश्कर-ए-तैयबा से भी अधिक खतरनाक है। राहुल बाबा आप हिंदू संगठन की तुलना लश्कर-ए-तैयबा से कर रहे हैं, तो वहीं आपके गृहमंत्री कहते थे हिंदू टेरर चल रहा है।
उन्होंने कहा की ये I.N.D.I.A गठबंधन वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।
वही उन्होंने उदयनिधि स्टालिन द्वारा सनातन धर्म के खात्मे को लेकर दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा की दो दिन से आप (I.N.D.I.A गठबंधन) इस देश की संस्कृति और सनातन धर्म का अपमान कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की I.N.D.I.A गठबंधन के दो प्रमुख दल कांग्रेस और डीएमके (एक वित्त मंत्री का बेटा और एक मुख्यमंत्री का बेटा) कह रहे हैं कि सनातन धर्म को समाप्त कर देना चाहिए। उन्होंने कहा की तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति करने कि लिए इन लोगों ने ‘सनातन धर्म’ का अपमान किया है।जनसभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी उन्होंने जम कर निशाना साधा और महिला सुरक्षा को लेकर घेरा है ।वही उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री को हर तरफ लाल डायरी आज कल नजर आती है।