मोहब्बत की दुकान का असली किरदार हुआ उजागर -त्रिवेदी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:तमिलनाडु के मंत्री उदय निधि स्टालिन की ‘सनातन धर्म के खात्मे को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान के बाद राजनीति गर्म है ।कॉन्ग्रेस पार्टी जहा स्टालिन के बयान से किनारा कर चुकी है वही भाजपा मुखर रूप से उनके बयान की निंदा कर रही है ।भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने पत्रकार वार्ता के दौरान स्टालिन पर जमकर हमला बोला और उन्होंने कहा कि उनके बयान से मोहब्बत की दुकानदार का असली किरदार अब पूरी तरह उजागर हो गया है।

ये कोई आइसोलेशन में दिया गया बयान नहीं है ।उन्होंने कहा की मुंबई में INDIA गठबंधन की बैठक के ठीक 24 घंटे बाद उन्होंने यह बयान दिया। इस पर अच्छी तरह से विचार किया गया था ।

श्री त्रिवेदी ने कहा मैं पूछना चाहता हूं कि उदय निधि को यह पेपर किसने लिखकर दिया था? इसमें INDIA गठबंधन की क्या भूमिका है? गौरतलब हो की स्टालिन ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की तुलना डेंगू और कोरोना से करते हुए कहा था की इसका महज विरोध नही किया जा सकता बल्कि इसे खत्म किया जाना चाहिए ।

मोहब्बत की दुकान का असली किरदार हुआ उजागर -त्रिवेदी