कोचाधामन में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित,जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा …भाजपा के शासन में लोग है भयभीत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश में घुम घुम कर सभी गैर भाजपा पार्टियों को एकजुट करते हुए इंडिया गठबंधन बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है -आलम

किशनगंज /सरफराज आलम

कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के मजगामा पंचायत अंतर्गत हाईस्कूल कन्हैयाबाड़ी परिसर में जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सह जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम एवं विधानसभा प्रभारी दीपक कुमार शामिल हुए। इस दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश में घुम घुम कर सभी गैर भाजपा पार्टियों को एकजुट करते हुए इंडिया गठबंधन बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सरकार ने देश को बहुत पीछे ढकेल दिया है। पुरे देश में साम्प्रदायिक शक्तियां हावी हो गई है। लोग भाजपा की शासन में डरे सहमे हुए हैं। उसी को देखते हुए किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में जदयू संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने के लिए हम सभी लगे हुए हैं ताकि चुनाव में सांप्रदायिक ताकतों को उखाड़ फेंक सकें।

इसी का नतीजा है कि पुरे बिहार में अभी किशनगंज लोकसभा क्षेत्र ऐसा है जहां संगठन सबसे अधिक मजबूत एवं सशक्त है। इस दौरान कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र प्रभारी दीपक कुमार ने कहा कि हम स्वयं लम्बे समय से किशनगंज में डेरा डाल कर एक एक चीज पर पैनी नजर रखे हुए हैं। संगठन को गांव टोला सहित बूथ स्तर तक मजबूत बनाया जा रहा है।

आने वाले समय में यहां के कार्यकताओं एवं आम लोगों की मांग को शीर्ष नेतृत्व के समक्ष रखा जाएगा ताकि लोक सभा चुनाव में इंडिया गठबंधन शानदार प्रदर्शन करे।

इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष दानिश इकबाल, जिला पार्षद कैसर आलम राही, एहतेशाम अंजुम, प्रमुख प्रतिनिधि जवादुल हक, उप प्रमुख समदानी बेगम भारती, मुखिया प्रतिनिधि कारी मशहूर अहमद, मुखिया प्रतिनिधि शादाब मोअज्जम,मुखिया जमील अखतर, पूर्व मुखिया हसनैन अहमद, अब्दुल मन्नान, मुखिया नसीम अंसारी, पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी फराग अंजुम, पूर्व मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष नजामुद्दीन, पैक्स अध्यक्ष अबसार आलम,अकरम एहतराम, पंचायत समिति सदस्य सज्जाद आलम, दिलीप कुमार यादव, मगफुर आलम, इंतखाब नईमी, शमशाद आलम, नाजिम अखतर, अकील अंसारी, अवैस आलम, नजीब मोहम्मद, शाद आलम, अबु नसर, शीष कुमार, सतीस कुमार सिंह, मुनाजिर आलम, नाहिद अंजर, मंजर आलम, गुलाम महफूज,आइएच आरजू,मेराज अनीस,डा नजीरूल इस्लाम, मुजफ्फर आलम,साहेब बाबू, पूर्व सरपंच अजीज, अब्दुस शकूर खजांची,मंच संचालन शेरशाह भारती, पैक्स अध्यक्ष निसार कौसर उर्फ राजा, मुखिया बनगमा शाकिर आलम, पूर्व जिला पार्षद सिकंदर हयात शैली, इन्जिनियर सुभाष सिंह,मकतूब आलम, इमरान राही, सहित सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

कोचाधामन में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित,जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा …भाजपा के शासन में लोग है भयभीत