किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी उत्पाद विभाग की नजरों से बचने के लिए बस से शराब की तस्करी कर रहा था। लेकिन गलगलिया चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने सिलीगुड़ी से जोगबनी जा रही डब्ल्यूबी 73 एफ 9574 नंबर की एतियाना बस की तलाशी लेने पर सीट नंबर 12 पर बैठे संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया।
अररिया जिले के सिसौना वार्ड नंबर दो निवासी अहमद हुसैन पिता अब्दुल गफूर के पास से बरामद दो पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर एक बैग से750 एम एल के तीन और 375 एम एल के दो बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। जबकि दूसरे बैग से 500 एम एल की 22 केन बीयर बरामद कर आरोपी अहमद हुसैन को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध उत्पाद थाना में के दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 151