किशनगंज /सागर चन्द्रा
एक और ब्याहता दहेज की बलिवेदी पर चढ़ा दी गई। ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के दुधऔटी पंचायत स्थित गफ्फार टोली बीचबस्ती गांव में 27 वर्षीय निगरजा खातून का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला। निगरजा की शादी गांव के ही मो.सुलेमान के साथ हुई थी। मृतका के भाई जैनुल ने पति सहित अन्य ससुराल वालों पर दहेज के लिए बहन की हत्या करने का आरोप लगाया।
मृतका के मायके वालों का कहना था कि दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति और ससुराल वालों ने निगरजा की पीट पीटकर हत्या कर दी थी और साक्ष्य छिपाने के लिए शव को फांसी के फंदे से लटका कर सभी फरार हो गए थे।
मृतका के भाई की शिकायत पर ठाकुरगंज थाना में कांड संख्या 193/23 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। इधर मामले की जांच कर रही पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर पति सुलेमान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।