किशनगंज /सागर चन्द्रा
जिले में संचालित नर्सिंग होम में मौत का सिलसिला थम नहीं रहा रहा ।ताजा मामला शहर के चूड़ी पट्टी
पिलखाना रोड स्थित सेहत नर्सिंग होम का है । मालूम हो की मरीज की हालत बिगड़ने के बाद चिकत्सक द्वारा मरीज को आनन फानन में रेफर तो कर दिया गया लेकिन रेफर पर्ची नही दी गई।
मरीज को परिजन एमजीएम मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहा चिकित्सक ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया ।मालूम हो की कोचाधामन थाना क्षेत्र के सौंथा निवासी बीमार व्यक्ति को सेहत नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था।
घटना से नाराज परिजन शव को लेकर वापस नर्सिंग होम पहुंचे और हंगामा करने लगे। हालांकि सेहत नर्सिंग होम के संचालक डॉक्टर जमालुद्दीन ने मरीज के परिजनों के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।साथ ही मरीज के साथ आए कुछ लोगों के साजिश का हिस्सा बताया है।
Post Views: 427