Search
Close this search box.

आरोग्य साथी एप से जानें टीबी से जुड़ी सभी जानकारी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

टीबी यानि क्षय रोग से ग्रसित मरीजों की सुविधा का ध्यान रखते हुए सरकार द्वारा “टीबी आरोग्य साथी” एप विकसित किया गया है. क्षय रोग से ग्रसित मरीजों का टीबी आरोग्य साथी एप मददगार बनेगा. इस एप के माध्यम से रोगी न सिर्फ अपनी प्रगति रिपोर्ट देख सकते हैं, बल्कि टीबी से संबंधित समस्त जानकारी भी उन्हें प्राप्त होती है. इससे मरीज अपनी आईडी डाल निश्चय योजना द्वारा मिलने वाली राशि की स्थिति भी देख सकते एवं दवा की भी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यह एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां टीबी से जुड़ी हर जानकारी उपलब्ध रहती है.


जानें “टीबी आरोग्य साथी” एप के बारे में :


एनटीईपी के तहत पंजीकृत रोगियों के लिए यह डिजिटल रिकार्ड तक पहुंचने के लिए एक पोर्टल की तरह कार्य करता है. इसके अंतर्गत टीबी परीक्षण और उपचार विवरण, विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के तहत देय राशि का विवरण, स्वास्थ्य प्रदाता तक पहुंच और उपचार या किसी भी जानकारी के लिए अनुरोध किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त टीबी से संबंधित समस्त जानकारी, टीबी जांच एवं उपचार की नजदीकी सुविधा, टीबी के जोखिम का आकलन करने के लिए स्क्रीनिंग टूल, पोषण संबंधी सहायता एवं परामर्श आदि जैसी जानकारी भी ली जा सकती है.


हर व्यक्ति की नि:शुल्क जांच व इलाज:


जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने बताया जिले के सभी प्रखंडों में प्राथमिक या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी के मरीजों के इलाज की नि:शुल्क सुविधा उपलब्ध है. जहां पर वह अपना इलाज करा सकते हैं. इसके साथ उनको नि:शुल्क दवा भी दी जाती जो नजदीक स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है. इससे टीबी के मरीजों को काफी सहूलियत होती है. देश के साथ जिले को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प है और इसीलिए टीबी रोग की रोकथाम के विभिन्न उपाय किए जा रहे हैं. टीबी रोगी सघन खोज अभियान में टीबी के लक्षण मिलने पर उसके बलगम की जांच की जाती है. साथ ही टीबी रोग पर नियंत्रण करने के लिए लोगों को सावधानियां बताते हुए जागरूक करने का प्रयास भी किया गया है. मरीज इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.


इस तरह से एप का करें प्रयोग


यह एप एंड्रायड और आईओएस दोनो प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है. मोबाइल फोन के प्ले स्टोर या एप स्टोर में जाकर टीबी आरोग्य साथी इंस्टॉल करने के बाद एप को ओपन करें. इसके बाद रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें. एप लोकेशन, ब्लूटूथ समेत कुछ परमिशन के लिए कहेगा, सभी को अलाऊ करना होगा. अपना मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए, नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे दर्ज कर वेरिफिकेशन कीजिए. अब अपना नाम, उम्र, प्रोफेशन भरना होगा। इसके बाद एप मोबाइल फोन पर एक्टिवेट हो जाएगा.

आरोग्य साथी एप से जानें टीबी से जुड़ी सभी जानकारी

× How can I help you?