मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित सभा में अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण का किया गया प्रयास
15 से 18 साल के 562 किशोर व 84 योग्य लाभुकों को प्राथमिकता के आधार पर लगायी गयी प्रीकॉशन डोज
किशनगंज :पंचायत स्तर पर शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से मंगलवार को जिले के सभी पंचायतों में विशेष आम सभा सफल रही । जिसमे 2 हजार से भी अधिक लोगो का टिकाकरण किये गया ।संबंधित मुखिया की अध्यक्षता में होने वाली इस आम सभा में 15 साल से अधिक आयु वर्ग के तमाम लोगों को टीका की निर्धारित डोज लगायी गयी। साथ ही 60 साल से अधिक उम्र के योग्य बुजुर्गों को प्राथमिकता के आधार पर प्रीकॉशन डोज का टीका लगाया गया। 22 फरवरी को पंचायत स्तर पर सभा आयोजित कर वंचितों को टीकाकृत करते हुए शतप्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने को लेकर जरूरी प्रयास किये गये। इसे लेकर 24, 26 व 28 फरवरी को विशेष टीकाकरण अभियान का संचालन जिले में किया जायेगा।
लाभुकों को जागरूक करने में आशा कार्यकर्ता व सेविकाओं की भूमिका अहम :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया, जिले में लगातार लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया जा रहा है। जिसमें आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं की भूमिका अहम रही है। हाल में 15 से 18 साल के किशोरों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से संबंधित क्षेत्र की आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने घर-घर जाकर किशोरों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि विभाग अब फ्रंटलाइन वर्कर की मदद से 12 से 15 वर्ष के बच्चों का भी सर्वेक्षण कराने की तैयारी कर रहा है। वहीं, आज जिले के सभी पंचायतों में संबंधित पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की गयी है जिसमे विशेष टीकाकरण अभियान संचालित करते हुए 15 से अधिक आयु वर्ग के तमाम लोगों को टीका की निर्धारित डोज लगायी गयी है । साथ ही योग्य लाभुकों को प्रीकॉशन डोज का टीका लगाया गया ।
स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से सफल हुआ अभियान :
सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने कहा कि आम सभा के दौरान टीका की निर्धारित डोज से वंचित लोगों का टीकाकरण किया गया । अभी भी 15 से 18 साल के किशोर बड़ी संख्या में टीकाकरण से वंचित हैं। वहीं निर्धारित समय पूरा होने के बाद भी दूसरे डोज के टीकाकरण की रफ्तार थोड़ी धीमी है। अभियान के क्रम में ऐसे किशोरों के साथ 60 साल से अधिक उम्र के योग्य लाभुकों को प्रीकॉशन डोज का टीका प्राथमिकता के आधार पर लगाया गया । पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में सभी तरह की जरूरी सुविधाएं उपलब्ध की गयी थी । स्थानीय जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव सहित अन्य के सहयोग से लोगों को प्रेरित करते उनका टीकाकरण सुनिश्चित कराया गया ।
टीकाकरण से वंचित 15 से 18 साल के किशोरों का होगा सर्वे :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ कुमार ने बताया कि 15 से 18 साल के एक भी किशोर टीकाकरण से वंचित नहीं रहें इसके लिये हाउस-टू-हाउस सर्वे किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिले में आगामी 27 फरवरी से पल्स पोलियो राउंड का संचालन किया जाना है। इसी क्रम में संबंधित कर्मियों की मदद से टीकाकरण से वंचित किशोरों को चिह्नित करने के उद्देश्य से हाउस-टू-हाउस सर्वे किया जायेगा। ताकि टीकाकरण से वंचित किशोरों का शतप्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराया जा सके।
आम सभा में ई-टेलीमेडिसीन को लेकर भी आम लोगों को किया गया जागरूक:
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया हाल ही में वीएचएसएनडी साइट ई-संजीवनी टेलीमेडिसीन की सेवाएं शुरू की गयी हैं। जो स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर व प्रभावी बनाने के साथ-साथ समाज के आखिरी व्यक्ति तक सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण है। सभा के दौरान जनप्रतिनिधियों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें इसके प्रति जागरूक किया गया । ताकि ग्रामीण स्तर पर इन सेवाओं को बेहतर बनाया जा सके। ई टेलीमेडिसीन को लेकर आम सभा के दौरान पंचायती राज के सदस्य तथा आम लोगों को योजना के बारे में जानकारी दी गयी । आगामी बुधवार को आयोजित वीएचएसएनडी सत्रों व सेवाओं के साथ इन अतिरिक्त चिकित्सीय सुविधाओं को जोड़ा गया है। वीएचएसएनडी सत्र स्थलों पर टेलीकंस्लटेशन के दौरान गर्भवती महिलायें, अतिकुपोषित बच्चों से जुड़े उच्च जोखिम वाले मामले आदि में रेफरल सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी। टेलीमेडिसीन की स्वास्थ्य सुविधा लेने के लिए मरीजों को अपने नजदीकी चयनित स्वास्थ्य संस्थान पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसके बाद वहां तैनात एएनएम द्वारा ऑनलाइन विभाग द्वारा जारी पोर्टल के माध्यम के टेलीमेडिसीन स्वास्थ्य सेवा की सुविधा दिलाई जाएगी। जिसके बाद चिकित्सा परामर्श के अनुसार एएनएम मरीजों को दवाई समेत अन्य चिकित्सा सेवा सुनिश्चित कराएंगी।