चंदन मंडल , गलगलिया (किशनगंज )
पंचायत चुनाव में हर कोई बेहतर उम्मीदवार के जीत की तलाश में है। सभी की इच्छा है कि उनका जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो लोगों के सुख-दुख का भागीदार बनें। चुनाव को लेकर अभी अटकलों का बाजार गर्म है। हर चौक-चौराहों पर चुनावी दंगल में आनेवाले पंचायत प्रतिनिधि की ही चर्चा हो रही है। पंचायत चुनाव को लेकर युवा क्या सोचते हैं। उनका जनप्रतिनिधि कैसा होना चाहिए। इसी बात को लेकर युवाओं से बातचीत की गई तो कई युवाओं ने अपनी राय बताई। पंचायत चुनाव को लेकर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है लेकिन अधिकांश आम मतदाताओं ने एक स्वर से जीत के बाद पंचायत प्रत्याशी के बदल जाने की बात कही है। आपका प्रत्याशी कैसा हो, इस सवाल पर टका सा जबाब देते हैं कि जो जीत के बाद बदले नहीं। सभी जीतने से पहले सब अच्छा वादा करते हैं, लेकिन जीत के बाद सब भूल अपने विकास में लग जाते हैं।
युवाओं की दी गई प्रतिक्रिया कुछ इस प्रकार है:
कैसा पंचायत मुखिया होना चाहिए ? नीरज कुमार सहनी(ग्रैजुएशन बीएससी मैथ ऑनर्स ) : पंचायत का मुखिया सभी वर्ग को लेकर चलने वाला हो।जो इलाके के विकास के प्रति समर्पित हो। पंचायत इलाके के बिजली व रोजगार के क्षेत्र में काम कराने वाला होना चाहिए।
पंचायत के मुखिया विकास के प्रति समर्पित हो, जनहीत के मुद्दों पर तत्पर रहे एवं जाती व धर्म के बंधन में बंध कर काम करने वाला नहीं हो।
विकास के प्रति समर्पित हो, जो आम आदमी की परेशानी सुने और प्राथमिकता क आधार पर उसका समाधान कराए। जनप्रतिनिधि ऐसा हो जो जनता के दुखों को समझ सकें। ऐसा प्रतिनिधि ना हो कि लोग उनके पास समस्या लेकर जाएं और प्रतिनिधि की तरफ से विभिन्न प्रकार की उन्हें बातें सुनना पड़े। बल्कि तुरंत उनका समाधान करने वाला प्रतिनिधि हो।साथ ही आम लोगों के लिए चलायी जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ धरातल पर नहीं दिखता है।
युवाओं का कहना है जनप्रतिनिधि ईमानदार हों तो जनता की परेशानी समाप्त हो जाती है। इसीलिए सबका विकास करने वाला प्रतिनिधि की ही जरूरत और
लोगों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील, ईमानदार एवं सर्वसुलभ होना चाहिए साथ ही अपनी सांस्कृतिक विशेषताओं को समझते हुए देश, राज्य एवं समुदाय को विकास के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर सकें।

गलगलिया में शिक्षा व्यवस्था कैसी है ?
नीरज कुमार सहनी : शिक्षा व्यवस्था और सुदृढ़ होनी चाहिए क्योंकि गलगलिया में हाई स्कूल तो है लेकिन हाई स्कूल में पर्याप्त शिक्षक नहीं है। यहां कक्षा 10 के विद्यार्थियों के लिए शिक्षक की कमी है। हाई स्कूल में शिक्षक नहीं होने के कारण कक्षा दस के विद्यार्थियों को कोचिंग लेना पड़ता है और कोचिंग के सहारे ही बच्चों को 10 पास करने के लिए यहां एक मात्र विकल्प है। जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए गलगलिया हाई स्कूल में पर्याप्त शिक्षक होनी चाहिए।
क्या क्या समस्याएं हैं इलाके में ? नीरज कुमार सहनी :
गलगलिया बाजार की मुख्य सड़क , पेयजल व बिजली की बहुत ज्यादा समस्याएं हैं इलाके में । थोड़ी सी बारिश व हवा आती है तुरंत बिजली गुल हो जाती है। इसलिए इन सब समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने वाला मुखिया जनप्रतिनिधि चाहिए।
कैसे जनप्रतिनिधि की जरूरत है इस इलाके में ? राकेश कुमार सहनी (ग्रैजुएशन बीए हिस्ट्री ऑनर्स) : जो व्यक्ति शिक्षित हो , क्योंकि एक शिक्षित व्यक्ति ही अपने कार्यों को अच्छी प्रकार समझकर निर्णय लेता है ।
किसी राजनीतिक पार्टी से संबंध ना रखता हो । जिसे पंचायत व क्षेत्र के भूतकाल ,वर्तमान व भविष्य का ज्ञान हो,जिसे क्षेत्र की जरूरतों व कमियों का ज्ञान व चिंता हो ।जो किसी जाति विशेष का समर्थन ना करें ।
जो प्रत्यक्ष नेतृत्व करें । उन्होंने कहा कई बार दो पक्षों के बीच देखा गया है कि उनको सहयोग किया जाता है जो पैसे वाले होते है या खास व्यक्ति होते हैं।
जिसके पास समय हो । उन्होंने कहा कि कई बार प्रधान , उपप्रधान व मेंबर अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं और उन्हें लोगों के लिए समय ही नहीं होता है।
जिसमें निर्णय लेने की क्षमता हो, जो समय और स्थिति के हिसाब से उचित व प्रभावशाली निर्णय ले सके ।जिसके निर्णय व कार्यों में पारदर्शिता हो। उन्होंने कहा बहुत जरूरी है कि हमारा प्रधान, उपप्रधान व वार्ड मेंबर जो भी कार्य करें,जो भी निर्णय लें उसमें पारदर्शिता हो और वह उस निर्णय व कार्य की सही जानकारी लोगों तक पहुंचा सके और पंचायत व क्षेत्र का विकास करें।
चंदन सहनी (दुकानदार) ने बताया कि पंचायत का ऐसा मुखिया हो जो कोई दुकानदार अगर किसी कारण वश किसी बड़ी समस्या में फंसा हुआ है। तो उन्हें हाथ पकड़कर उसे ऊपर उठाएं ना किसी के बहकावे में आकर किसी दुकानदार को अपने कदमों में झुका दें। आगे उन्होंने कहा गलगलिया बाजार में काफी समस्याएं हैं , बाजार में जलनिकासी नहीं होने की वजह से बाजार में जलजमाव की स्थिति उतपन्न हो जाती है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही बाजार में एक शौचालय की व्यवस्था भी होनी चाहिए।
वहीं विक्की राम (मजदूर) ने कहा रोजगार की तलाश में यहां के युवा दूसरे राज्यों के बड़े शहरों की ओर धड़ल्ले से पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा यहां रहने वाले कम पढ़े-लिखे युवा ही नहीं बल्कि शिक्षित युवा भी अच्छी कमाई की उम्मीद में घर छोड़कर बेरोजगारी से तंग आकर परदेश का रूख कर रहे हैं। सभी को रोजगार के लिए दिल्ली, मुंबई, गोवा, आदि शहरों में जाना पड़ता है। इसलिए यहां पर मजदूरों को काम देने वाले जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है।
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- वक्फ बिल के खिलाफ सांसद जावेद आजाद ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका किया दायरसंवाददाता/किशनगंज लोकसभा और राज्यसभा से पास हुए वक्फ संशोधन बिल को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है।किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।वक्फ … Read more
- रामनवमी पर्व को लेकर 237 स्थलों पर दंडाधिकारी एंव पुलिस पदाधिकारी की हुई प्रतिनियुक्तिरामनवमी पर्व 2025 को लेकर डीएम ने के अवसर प प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिंग किशनगंज /प्रतिनिधि जिले में रामनवमी पर्व 06 अप्रैल को मनाई जाएगी इस अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु … Read more
- किशनगंज:भाजपा नेताओं की बैठक आयोजित,आगामी कार्यक्रमों को लेकर हुई चर्चाराज कुमार/किशनगंज/ पोठिया पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित पल्स टू आजाद उच्य विद्यालय पोठिया के छात्रावास के प्रांगण में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के मंडल इकाई की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता पहाड़कट्टा मंडल … Read more
- वक्फ संसोधन विधेयक के विरुद्ध किशनगंज में राजद विधायक ने निकाल विरोध मार्च,सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शनसरफराज आलम/ कोचाधामन (किशनगंज) वक्फ संसोधन विधेयक 2024 लोकसभा और राज्य सभा में पारित होने के बाद विपक्षी दलों के साथ साथ मुस्लिम समुदाय में नाराजगी का माहौल है।सीमावर्ती किशनगंज जिले में विधेयक पास होने के … Read more
- नाबालिग बच्चों को आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन के सहयोग से करवाया मुक्तकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने चाइल्ड लाइन के सहयोग से बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार की शाम को 10 बच्चों को मुक्त करवाया है। बच्चों को बाल मजदूरी के लिए दूसरे शहरों में ले … Read more
- किशनगंज: उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ चैती छठ हुआ संपन्नजिले भर में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ छठ महापर्व किशनगंज /विजय कुमार साह टेढ़ागाछ चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शुक्रवार को समापन हो गया। छठ … Read more
- एसपी सागर कुमार के निर्देश पर दिघलबैंक में रात्रि में चला सघन वाहन जांच अभियान, थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार रहे सक्रियदिघलबैंक, किशनगंज/मो अजमल पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर दिघलबैंक थाना क्षेत्र में रात्रि काल में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व दिघलबैंक थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने स्वयं किया। … Read more
- किशनगंज:दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेलकिशनगंज/प्रतिनिधि दुष्कर्म मामले में दर्ज कांड के एक आरोपी को महिला थाना की पुलिस ने बुधवार की रात को गिरफ्तार किया है। सूचना के आधार पर महिला थाना की पुलिस ने कुर्लीकोर्ट थाना क्षेत्र के खटखटी … Read more
- दंगा रोधी अभ्यास सह प्रशिक्षण आयोजित, क्यूआरटी टीम को दिया गया प्रशिक्षणकिशनगंज/प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस लाइन में दंगा रोधी अभ्यास सह प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें क्यूआरटी टीमों ने भाग लिया ।पुलिस जवानों को दंगा के दौरान कैसे भीड़ को … Read more
- किशनगंज:हरिनाम संकीर्तन से भक्तिमय हुआ माहौल ,उमड़ी भीड़टेढ़ागाछ/किशनगंज/, विजय कुमार साह प्रखंड अंतर्गत डाकपोखर पंचायत के वार्ड नंबर 6 में तीन दिवसीय श्री श्री 108 अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ मंगलवार को हुआ है।अष्टयाम में गुरुवार को भी श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जुटी। … Read more
- फारबिसगंज में रामनवमी शोभा यात्रा की जोरों पर तैयारी,कार्यकर्ताओं में उत्साहरथ यात्रा को लेकर देर रात्रि तक शहर में लगाया जा रहा है झंडा । अररिया /बिपुल विश्वास 5 अप्रैल को धर्मशाला चौक से दसवां श्री रामनवमी शोभा यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकलेगी l आयोजन … Read more
- अररिया:भाजपा स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर बैठक का हुआ आयोजनअररिया /बिपुल विश्वास भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल से एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम एवं 14 अप्रैल को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस पर होने … Read more
- तीन बच्चों की मां युवक के साथ हुई फरार,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज /प्रतिनिधि किशनगंज टाउन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला युवक संग फरार हो गई ।मिली जानकारी के मुताबिक महिला तीन बच्चों की मां है और लोकलाज को त्याग कर वो युवक के संग फरार … Read more
- फारबिसगंज में रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजितअररिया /बिपुल विश्वास आगामी पांच अप्रैल को निकलने वाले मर्यादा पुरूषोतम भगवान श्री राम की प्रतिमा के साथ रथयात्रा सह शोभायात्रा को लेकर फारबिसगंज थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में फारबिसगंज … Read more
- किशनगंज में रामनवमी शोभा यात्रा की जोरों पर चल रही है तैयारी,विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल द्वारा निकाला जाएगा भव्य शोभा यात्रासंवाददाता /किशनगंज किशनगंज में रामनवमी पर्व को लेकर जबरदस्त उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के द्वारा जोर शोर से शोभा यात्रा की तैयारी की जा रही … Read more
- KishanganjNews:गैंग रेप के दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेलबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत चटर्जी बहादुरगंज थाना क्षेत्र में दुष्कर्म मामले के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस ने छापामारी कर मामले में संलिप्त तीन में से दो आरोपी को … Read more
- आशीर्वाद व परामर्श पदयात्रा को लेकर जिला परिषद सदस्य ने सौंपा डीएम को ज्ञापनकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम आशीर्वाद व परामर्श पदयात्रा को लेकर जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर ने जिला पदाधिकारी विशाल राज को ज्ञापन सौंपा। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि आगामी आठ से19 अप्रैल तक आशीर्वाद … Read more
- लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक हुआ पारित,पक्ष में 288 वोट पड़ेलोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक ध्वनिमत से पारित हो गया। मालूम हो कि विधेयक के पक्ष में 288 और विपक्ष में 232 वोट पड़े ।विपक्ष द्वारा लाए गए 100 से अधिक संशोधन के प्रस्ताव खारिज हो … Read more
- अररिया में जमीनी विवाद में हुई बमबाजी,तीन जिंदा बम बरामद होने से मचा हड़कंपअररिया /अरुण कुमार अररिया जिले के मुस्लिम बहुल बैर गाछी थाना क्षेत्र में जिंदा बम बरामद होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया ।मालूम हो कि ग्रामीणों की सूचना पर एक झोले में रखा हुआ … Read more
- आज का पंचांग:गुरुवार, अप्रैल 3, 2025 का पंचांगतिथि षष्ठी :- 21:44:19 बजे तक नक्षत्र रोहिणी – 07:03:22 बजे तक, मृगशिरा :- 29:52:11 तक करण कौलव :- 10:43:46 तक, तैतिल – 21:44:19 तक पक्ष :शुक्ल योग सौभाग्य -: 24:00:59 तक वार: गुरूवार सूर्य व … Read more
- किशनगंज में युवती का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिसपोठिया/किशनगंज/राज कुमार किशनगंज-सिलीगुड़ी मुख्य रेलखंड पर अवस्थित मांगुरजान रेल स्टेशन एवं निमलागांव बेतबस्ती के समीप बुधवार की तड़के एक युवती का शव संदेहास्पद स्थिति में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन … Read more
- किशनगंज ने कन्हैया कुमार की “पलायन रोको नौकरी दो यात्रा”वक्फ बिल को लेकर कन्हैया ने भाजपा पर साजिश का लगाया आरोपभाजपा अंग्रेजों की तरह समाज को तोड़ने का काम कर रही है :कन्हैया संवाददाता/किशनगंज बुधवार को कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में शामिल होने किशनगंज पहुंचे. शहर के सम्राट अशोक भवन से … Read more