Search
Close this search box.

बिहार :बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी ,लागू हुआ आचार संहिता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /प्रतिनिधि

बिहार में पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है ।इसी के साथ आज से आचार संहिता भी लागू हो गई है.मालूम हो की 24 सितंबर को प्रथम चरण का चुनाव होगा, वहीं दूसरे चरण का चुनाव 29 सितंबर को.तीसरे चरण का मतदान 8 अक्टूबर को, चौथे चरण का चुनाव 20 अक्टूबर को होगा. 24 अक्टूबर को पांचवें चरण का मतदान होगा. 3 नवंबर छठे चरण का मतदान, 15 नवंबर को सातवां और 24 नवंबर आठवां चरण का मतदान होगा. 29 नवंबर नवें चरण, 8 दिसंबर 10 वें चरण और 12 दिसंबर को 11वें चरण का मतदान होगा ।







आचार संहिता लागू होने के बाद राज्य के पंचायतों में चल रहे पर विकास कार्यो पर रोक लग गई है. चुनाव आयोग ने बताया कि मानसून समाप्त के साथ ही चुनाव शुरू होगा. अधिकतर जिलो में 10 चरण में ही चुनाव होगा. बाढ़ वाले क्षेत्र में 11 वां चरण में चुनाव होगा.मुख्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि पहले चरण में 10 जिलों के 12 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे. दूसरे चरण में 32 जिलों के 48 प्रखंडों, तीसरे चरण में 33 जिलों के 50 प्रखंडों, चौथे चरण में 36 जिलों के 53 एवं पांचवें चरण में 38 जिलों के 58 प्रखंडों में चुनाव कराए जाएंगे।


छठे चरण में 37 जिलों के 57 प्रखंडों, सातवें में 37 जिलों के 63 प्रखंडों व आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंडों में मतदान होगा. नौंवें चरण में 33 जिलों के 53 प्रखंडाें तथा 10वें चरण में 34 जिलों के 53 प्रखंडों में चुनाव होंगे. 11वें चरण का मतदान बाढ़ प्रभावित इलाकों में होगा. इसके तहत 20 जिलों के 38 प्रखंडों में चुनाव कराने की तैयारी है.चुनावा आयोग ने बताया कि 8072 ग्राम पंचायत मुखिया का चुनाव होगा जिनमें 113307 ग्राम पंचायत सदस्य हैं. 11104 पंचायत समिति सदस्य का चुनाव होगा. 1160 जिला परिषद सदस्य का चुनाव होगा. 8072 सरपंच का का चुनाव होगा. 113307 पंच पदों के लिए चुनाव होगा.मालूम हो की चार पदों पर EVM से और दो पदों पर बैलेट से चुनाव होगा. देश भर से EVM मशीन जुटाना सबसे बड़ी चुनौती थी. सभी जिलों में EVM की चेकिंग हो गई है. हर चरण के लिए 2.56 लाख EVM की जरूरत थी. अभी हर चरण के लिए 2.1 लाख EVM लगाया गया है. चुनाव के लिए 10 प्रतिशत EVM रिजर्व रखे गए हैं. 2 लाख बैलेट बॉक्स रखे गए हैं.






चुनाव शांति पूर्ण तरीके से हो इसके लिए 1 लाख पुलिस बल लगाए जाएंगे. वहीं कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मतदान एवं मतगणना करवाई जाएगी । हर चरण में नामांकन के लिए एक सप्ताह का समय होगा. नामांकन खत्म होने के दो दिनों तक नाम वापस लिया जा सकता है. 3 दिनों के भीतर आवेदन की जांच कर ली जाएगी.मालूम हो कीपहले जिन जिलों में बाढ़ नहीं है वहां मतदान कराए जाएंंगे. इसके बाद बाढग़्रस्त क्षेत्रों में चरणवार मतदान कराए जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग ने नामांकन के लेकर जारी निर्देश में कहा है कि अधिसूचना के अगले दिन से सातवें दिन तक प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे.






आज की अन्य खबरें पढ़ें :




बिहार :बिहार पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी ,लागू हुआ आचार संहिता

× How can I help you?