बिहार :जिला स्वास्थ्य समिति किशनगंज के अधिकारियो के साथ 448 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाया कोविड-19 का टीका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

  • सभी पंजीकृत व्यक्ति से वैक्सीन लगाने की अपील
  • संशय की कोई बात नहीं, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित:- डॉ अभय कुमार

किशनगंज /प्रतिनिधि

कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रथम चरण में सभी पंजीकृत व्यक्ति द्वारा टीका लगवाया जा रहा है। शनिवार को जिला सदर अस्पताल के टीकाकरण स्थल पर कुल 120 , माता गुजरी कॉलेज 130 , पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 50 , बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 79 तथा ठाकुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 68 जिला स्वास्थ्य समिति किशनगंज के सभी अधिकारियों के साथ 448 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।






सदर अस्पताल के अस्पताल अधीक्षक डॉ अनवर हुसैन ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दी जा रही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। मैंने भी वैक्सीन ली है इसका कोई साइड इफेक्ट्स नहीं है। इसलिए जितने भी व्यक्ति टीकाकरण के प्रथम चरण में पंजीकृत हैं सभी को अपने तय समय पर टीका अवश्य लगवाना चाहिए।

संशय की कोई बात नहीं, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित :


जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबन्धक डॉ मुनाजिम ने बताया कि कोविड-19 के लिए दिया जा रहा टीका टीका पूरी तरह सुरक्षित है, इसमें संशय की कोई बात नहीं, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं। मैंने भी टीका लिया और अपने को स्वस्थ एवं सुरक्षित महसूस कर रहा हूं। यह सभी परीक्षण एवं जांच के बाद ही भेजा गया है। इसके प्रथम चरण में सभी स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह इस टीकाकरण अभियान में शामिल हों। दी जा रही वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इससे अबतक लाभान्वित हो चुके लोगों में भी किसी तरह की कोई परेशानी नहीं पाई गई है। किसी प्रकार की कोई भी समस्या होने की स्थिति से निपटने के लिए भी स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह तैयार है। अतः सभी स्वास्थ्य कर्मी जिसका पंजीकरण टीकाकरण के लिए हो गया है उन्हें अपना टीका जरूर लगाना चाहिए।






वैक्सीन लेने के बाद पूरी तरह स्वस्थ हूँ, वैक्सीन भी पूरी तरह सुरक्षित है :

माता गुजरी कॉलेज के सह – आचार्य तथा शहर के जाने माने शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ अभय कुमार ने कहा कि मैंने 18 तारीख को माता गुजरी कॉलेज में पूरे उत्साह के साथ वैक्सीन ली और पूरी तरह स्वस्थ हूँ। किसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं हुआ। इसलिए, वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। जिला सहित राज्य भर में साइड इफेक्ट का कोई मामला नहीं
है इसलिए मैं हर व्यक्ति से अपील करता हूँ कि सभी लोग समय आने पर उत्साह के साथ निर्भीक होकर वैक्सीन लें एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

एसएमएस द्वारा मिलती है टीकाकरण समय की जानकारी :


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रफत हुसैन ने टीकाकरण के सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण के लिए पूर्व में ही सभी कर्मियों का पंजीकरण किया गया है। टीकाकरण के लिए पंजीकृत लाभार्थियों को उनके दिए गए मोबाइल नम्बर पर एसएमएस द्वारा उनके टीकाकरण स्थल, समय और दिन की जानकारी दी जाती है। लाभार्थी अपने तय स्थल पर कोविड-19 टीका ले सकते हैं। टीकाकरण के बाद लाभार्थी को 30 मिनट तक टीकाकरण स्थल पर ही रहकर अपने स्वास्थ्य की निगरानी करवानी है। हालांकि अब तक किसी प्रकार के साइड इफेक्ट का कोई मामला सामने नहीं आया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। सभी सेशन साइट पर आवश्यक दवाओं के साथ स्वास्थ्य कर्मी व चिकित्सक उपस्थित रहते हैं।






ताकि ऐसा कोई मामला सामने आए तो तुरंत उसका सही उपचार हो सके। जिला प्रतिरक्षण पादाधिकारी ने नए निर्देशों के हवाले से बताया कि वैसे लोग जिन्हें किसी दवा या अन्य चीज के एलर्जी होने की शिकायत है उन्हें फिलहाल कोरोना वैक्सीन नहीं लगायी जाएगी। साथ ही गर्भवती महिलाएं और बच्चों को दूध पिलाने वाली माताओं को भी ये टीका फिलहाल नहीं दिया जाएगा।


अनुपस्थित होने पर मिलता है एक और मौका :


जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ रफत हुसैन ने बताया कि यदि कोई लाभार्थी अपने तय समय में टीका लेने में असमर्थ रहता है तो उन्हें एक अतिरिक्त अवसर टीका लगाने के लिए दिया जाता है। यदि अतिरिक्त अवसर पर भी लाभार्थी टीका लगवाने नहीं आए तो उन्हें टीका के लिए अगला अवसर नहीं दिया जाएगा। कोविड-19 के लिए उपलब्ध टीका का दो डोज 28 दिन के अंतराल पर लिया जाना है। दूसरे डोज के लिए पुनः स्वास्थ्य विभाग द्वारा लाभार्थी को एसएमएस द्वारा जानकारी दी जाती है।


जिले में कुल 2987 लक्ष्य के विरूद्ध 1459 का हुआ टीकाकरण:.


जिले में सदर अस्पताल ,किशनगंज में 587 के लक्ष्य के विरुद्ध 280, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, ठाकुरगंज में 600 के लक्ष्य के विरुद्ध 327, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बहादुरगंज में 600 के लक्ष्य के विरुद्ध 285, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोठिया में 600 के लक्ष्य के विरुद्ध 219 तथा माता गुजरी मेडिकल कॉलेज ,किशनगंज में 600 के लक्ष्य के विरुद्ध 348 लोगों ने टीका लिया , जिसमे कुल महिला 967 एवं 492 पुरुष स्वास्थ्य कर्मी शामिल है।






बिहार :जिला स्वास्थ्य समिति किशनगंज के अधिकारियो के साथ 448 स्वास्थ्य कर्मियों ने लगाया कोविड-19 का टीका