टीकाकरण: स्वस्थ बचपन की ओर एक मजबूत कदम
बचपन को संक्रामक बीमारियों से बचाएं, समय पर टीका लगवाएं
किशनगंज /प्रतिनिधि
टीकाकरण बच्चों को घातक बीमारियों से बचाने का सबसे प्रभावी और सुरक्षित उपाय है। यह न केवल व्यक्तिगत सुरक्षा प्रदान करता है, बल्कि पूरे समाज को संक्रामक रोगों से मुक्त रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। स्वास्थ्य विभाग लगातार इस दिशा में प्रयासरत है कि हर बच्चा समय पर आवश्यक टीकाकरण प्राप्त करे, जिससे वह डिप्थीरिया, टेटनस, पोलियो, खसरा जैसी गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रह सके।
समुदाय को जागरूक करने के लिए विशेष बैठक का आयोजन
टीकाकरण के महत्व को समझाने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष बैठक आयोजित की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (MOIC) डॉ. ए रहमान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बीएचएम बसंत कुमार, बीसीएम राकेश कुमार, एएनएम, आशा फैसिलिटेटर, यूनिसेफ के बीएमसी एजाज अहमद अंसारी समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे। बैठक में टीकाकरण की महत्ता के साथ-साथ संस्थागत प्रसव (Institutional Delivery), गैर-संचारी रोग (NCD) और अन्य स्वास्थ्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
टीकाकरण हर बच्चे के लिए अनिवार्य – सिविल सर्जन
सिविल सर्जन किशनगंज, डॉ. मंजर आलम ने टीकाकरण की अनिवार्यता पर जोर देते हुए कहा बचपन में लगाए जाने वाले सभी टीके वैज्ञानिक रूप से प्रमाणित और पूरी तरह सुरक्षित होते हैं। अभिभावकों को किसी भी प्रकार की भ्रांति में न पड़ते हुए अपने बच्चों का टीकाकरण समय पर करवाना चाहिए, ताकि वे गंभीर बीमारियों से सुरक्षित रह सकें।”
स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाएं, भ्रांतियों से बचें – जिलाधिकारी
जिलाधिकारी विशाल राज ने लोगों से अपील करते हुए कहा,सरकार द्वारा चलाई जा रही टीकाकरण योजना का लाभ हर बच्चे को मिलना चाहिए। यदि किसी को कोई संदेह या जानकारी की कमी हो, तो वे तुरंत स्वास्थ्य विभाग से संपर्क करें। अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने बच्चों का समय पर टीकाकरण करवाएं।”
हर बच्चे को टीका, हर घर में सुरक्षा – जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि ने समुदाय को जागरूक करते हुए कहा,हमारा लक्ष्य 100% टीकाकरण कवरेज सुनिश्चित करना है। टीके पूरी तरह सुरक्षित हैं और गंभीर बीमारियों से बच्चों की रक्षा करते हैं। सभी अभिभावकों से निवेदन है कि वे किसी भी प्रकार की गलत जानकारी से बचें और अपने बच्चों को समय पर टीका लगवाएं।”
समुदाय में बढ़ी जागरूकता, माता-पिता ने जताया भरोसा
बैठक के दौरान उपस्थित अभिभावकों ने टीकाकरण के महत्व को समझा और अपने बच्चों का टीकाकरण समय पर कराने की प्रतिबद्धता जताई। इस जागरूकता अभियान से स्पष्ट हुआ कि सही जानकारी और मार्गदर्शन से किसी भी प्रकार की भ्रांतियों को दूर किया जा सकता है।
स्वस्थ भविष्य के लिए टीकाकरण जरूरी
टीकाकरण बच्चों की सुरक्षा के लिए एक मजबूत कवच है। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से टीका लगवाएं और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें। याद रखें, टीका सिर्फ एक इंजेक्शन नहीं, बल्कि आपके बच्चे के सुरक्षित भविष्य की कुंजी है।