संवाददाता/किशनगंज
किशनगंज में बिजली विभाग के कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार एवं सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मामला सामने आया है।बता दे कि बिजली चोरी एवं राजस्व वसूली को लेकर विद्युत विभाग लगातार अभियान चला रही है ।उसी क्रम में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर किशनगंज विद्युत आपूर्ति पर शाखा के कनीय अभियंता शक्ति कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया एवं टेउसा पंचायत के ढेकसरा गांव में छापामारी किया गया ।
जहां छापामारी के दौरान उपभोक्ता संख्या. 103108438766 श्रेणी एन.डी.एस.आई.डी जिसका मीटर संख्या एस.एस. 16673202 है, उक्त उपभोक्ता द्वारा विधुत पोल के सर्विस वायर को मीटर के पूर्व छीलकर चार अन्य परिसर में विधुत प्रवाह किया जा रहा था, कनीय अभियंता शक्ति कुमार ने बताया कि जब उपभोक्ता को ऐसा करने से मना किया गया तो उपभोक्ता द्वारा कर्मियों से अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज करते हुए हाथा पाई किया गया, उन्होंने बताया कि उपभोक्ता कृष्ण कुमार बैठा द्वारा बिजली चोरी किया गया एवं गलत व्यवहार भी किया गया, इसके पश्चात कनीय अभियंता द्वारा किशनगंज थाना में उपभोक्ता के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गई है ।पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।
छापामारी के दौरान कनीय अभियंता शक्ति कुमार सहित, लाइन मैन बीरेन्द्र कुमार महतो , अब्दुल बारी, पवन कुमार यादव, पवन कुमार राय, अजय कुमार मौजूद आदि मौजूद थे।


