Search
Close this search box.

खाद की किल्लत से किसान परेशान ,10 हजार बोरी की जगह महज 1700 बोरी का हुआ आवंटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निसार अहमद

सरकारी दर पर मिलने वाली डीएपी खाद की किल्लत से क्षेत्र के किसान परेशान हैं। किसानों की आवश्यकता के अनुसार खाद उपलब्ध नहीं हो पाने की स्थिति में यहां बहादुरगंज में खाद खरीद में मारामारी की स्थिति बनी हुई है। नतीजा डी ए पी खाद के लिए बहादुरगंज स्थित बिस्कोमान वितरण भवन में किसानों का हुजूम दिन भर लगा रहता है। किसान खेती बारी को छोड़ कर घंटों कतार में लग कर खाद लेने की जद्दोजहद में है बावजूद किसानों को मात्र 3 बोरी खाद हासिल हो पाता है जिससे किसानों के आवश्यकता की पूर्ति नहीं होने से किसानों में निराशा है।

इस किल्लत के कारण तथा समय की बचत के कारण किसान अधिक कीमत चुका कर बाजार के दुकानों से डी ए पी खाद खरीदने को मजबूर हैं। खाद की किल्लत का कारण यहां मांग के अनुसार खाद का आवंटन नहीं होना बताया जाता है।
बिस्कोमान कार्यालय सूत्रों के अनुसार मांग के अनुरूप खाद का आवंटन नहीं हो पाता है। बिस्कोमान गोदाम के प्रबंधक मुन्ना कुमार के अनुसार क्षेत्र के किसानों की मांग को देखते हुए डी ए पी खाद की 10 हजार बोरी की मांग की गई थी जिसके एवज में महज 1700 बोरी ही आवंटन हुआ है।


वहीँ इस संदर्भ मे मुख्य पार्षद प्रतिनिधि वसीकूर रहमान नें कहा कि बहादुरगंज प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित बिसकोमान भवन से तीन प्रखंड के किसानो को खाद आपूर्ति खेती हेतु कराई जाती है। वहीँ उन्होंने बताया कि इस वर्ष बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र मे लगभग 900 हेक्टर, टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र मे 500 हेक्टर एवं दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र मे 600 हेक्टर कुल मिलाकर लगभग 2000 हेक्टर भूमि पर मक्का कि खेती किसानो द्वारा कि जा रही है।जिसमे कम से कम पांच से दस हजार बैग डी ए पी खाद कि आवश्यकता किसानो को पड़ेगी परन्तु विभाग द्वारा डी ए पी खाद जरूरत से कम उपलब्ध कराये जाने के कारण किसानो को भारी परेशानी उठानी पर रही है।

वहीँ उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला खेती पर निर्भर करता है। वहीँ विभाग द्वारा ससमय खाद किसानो को उचित दर पर नहीं उपलब्ध कराये जाने से किसानो को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना मजबूरी बन जाएगी।


इस संदर्भ मे प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी नीरज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि खाद कि किल्ल्त कि सुचना जिला क़ृषि पदाधिकारी को उपलब्ध कराई गयी है। वहीँ उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के लाइसेंस धारी खाद विक्रेताओं के दुकानों से भी सरकारी दर पर किसान खाद का क्रय कर सकते है।

Leave a comment

खाद की किल्लत से किसान परेशान ,10 हजार बोरी की जगह महज 1700 बोरी का हुआ आवंटन

× How can I help you?