किशनगंज /संवाददाता
किशनगंज नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के द्वारा सोमवार को शहर के अलग अलग वार्डो में छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया ।मालूम हो कि फ़रीमगोडा,डुमरिया भट्टा,धर्मगंज,खगड़ा सहित सभी 34 वार्डो में साड़ी का वितरण किया जाएगा। गौरतलब हो की नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान के द्वारा हर साल छठ पर्व के मौके साड़ी का वितरण किया जाता है।
इस मौके पर उन्होंने बताया कि लोक आस्था का महापर्व छठ है और नर सेवा ही नारायण सेवा है इसी उद्देश्य से साड़ी का वितरण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि जो भी असमर्थ है ऐसे लोगो के बीच साड़ी का वितरण किया जा रहा है साथ ही बताया कि लगभग ढाई से तीन हजार महिलाओं को साड़ी प्रदान किया जाएगा ।
साड़ी मिलने के बाद महिलाएं काफी प्रसन्न दिखी और सभी ने नगर परिषद अध्यक्ष का आभार जताया।इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि संजय पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे