बहादुरगंज /किशनगंज/निशांत चटर्जी
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत एलआरपी चौक के समीप पुलिस टीम के द्वारा गुप्त सुचना के आधार पर एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब कि खेप को जब्त कर मौके से दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है. गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध बहादुरगंज थाना में काण्ड संख्या 404/23 को दर्ज कर दोनों आरोपी को न्यायिक हिरासत का पालन कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
जहां इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष बहादुरगंज इकबाल अहमद खां ने बताया कि आगामी नव वर्ष को मद्देनजर रखते हुए लगातार पुलिस टीम के द्वारा आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु कार्यवाही जारी है.
इसी क्रम में किशनगंज की ओर से आ रही एक टाटा इंट्रा V10 पिकअप वैन BR11GE1120 में मुरही के बोरे में छुपाकर ले जाई जा रही इम्पेरियल ब्लू 375 एमएल कि 5 बोतल,ओल्ड ब्लेंडेड रम 375 एमएल की 120 बोतल सहित अन्य अन्य कई ब्रांड के विदेशी शराब कि खेप को जब्त करने में सफलता प्राप्त कि है.वहीँ गिरफ्तार आरोपी की पहचान अर्जुन कुमार (20वर्ष )पिता बबलू दास पूर्णिया शिवनगर निवासी एवं संतोष कुमार (21वर्ष ) पिता लाल बिहारी पासवान शिवनगर पूर्णिया मरंगा थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है.