डेस्क:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में 16 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मालूम हो की उन्होंने दो नई अमृत भारत ट्रेन और छ: नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।वही अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया गया। साथ ही महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन किया । एयरपोर्ट 1450 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से विकसित किया गया है।मालूम हो की हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा।एयरपोर्ट सालाना लगभग 10 लाख यात्रियों की सेवा के लिए सुसज्जित होगा।
वहीं उन्होंने अयोध्या में रोड शो भी किया जहा उन्होंने लता मंगेशकर चौक पर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर अयोध्यां में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा गया।जय श्री राम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद का नारा लगाते लोग देखें गए। इस मौके पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था।उद्घाटन एवं शिलान्यास के मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल,सीएम योगी आदित्यनाथ,केशव प्रसाद मौर्य,ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित अन्य नेता और वरीय अधिकारी मौजूद थे।