टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बुधवार को केवाईपी टेढ़ागाछ एवं सुंदरी कुर्साकाटा टीम के बीच खेला गया। फाइनल मुकाबले में 15 -15 ओवर का मैच खेला गया। जिसमें केवाईपी टेढ़ागाछ टीम के कप्तान राजीव कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 9 विकेट खोकर 152 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम को दिया।
जबाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुंदरी कुर्साकाटा की टीम 14.1 ओवर में महज 125 रन पर ऑल आउट हो गई। इस तरह से केवाईपी की टीम 26 रनों से जीत कर कप पर कब्जा जमाया। इस मैच का मैन ऑफ़ द मैच आनंद कुमार को दिया गया । उन्होंने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 31 रनों का योगदान अपनी टीम को दिया और गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके। वही इस टूर्नामेंट का मैन ऑफ़ द सीरीज सुमित कुमार को दिया गया।
टूर्नामेंट को देखने के लिए लोगों की भारी संख्या में भीड़ जुटी थी।इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, उप मुखिया असर जहां, यंग ग्रुप ऑफ टेढ़ागाछ के अध्यक्ष अजय कुमार, अभय कुमार व अबु बसर आदि मौजूद थे। इस टूर्नामेंट का आयोजनकर्ता मुन्ना किंग व शंकर भारती ने अंपायर का भूमिका संभाला। स्कोरर के रूप में उमर इंतेखाब, हिमायत, मुबारक, पिंटू कुमार, राजा कुमार, उमर सिद्दीक, रुबाब आलम ने संभाला, अर्जुन कुमार शाह, अंसार आलम, रामनाथ कुमार सिंह व मुदस्सीर आलम ने कॉमेंटेटर के रूप में अपना अहम योगदान दिया।