किशनगंज :चोरी की घटना में शामिल छः मवेशी तस्करों को गलगलिया पुलिस ने भेजा जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / गलगलिया/दिलशाद

गलगलिया थाना क्षेत्र के कुकुरबाधी पंचायत अंतर्गत कटहल डांगी गांव में सोमवार की देर रात घटी मवेशी चोरी की घटना को लेकर गलगलिया पुलिस ने 6 मवेशी तस्करों को  बुधवार को जेल भेज दिया गया है।  इस संबंध में गलगलिया थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि सोमवार की देर रात गलगलिया थाना क्षेत्र के कुकुरबाघी पंचायत में पशु की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें ग्रामीणों के द्वारा मवेशी चोरों की धर पकड़ में ग्रामीणों ने दो पिकअप वाहन समेत 2 मवेशी सहित 6 लोगों को पकड़ा था।

वही इस घटना में क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो के बारे में थाना अध्यक्ष से पूछने पर उन्होंने बताया की स्कॉर्पियो तोड़ फोड़ की घटना अलग मामला है। अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है की मवेशी तस्करी में इस स्कॉर्पियो की भी संलिप्ता है। आगे जांच चल रही है अगर जांच के क्रम में इस स्कॉर्पियो की संकल्पिता पाई जाएगी तो उसे भी जप्त किया जाएगा।

वहीं उन्होंने बताया की इस घटना में पकड़े गए मवेशी तस्करों में मो० इशाक, मो० मैजुल, मो० अब्दुल सलाम तीनो पश्चिम बंगाल के करणदीघी निवासी एवम् मो० एजाज, मो० इस्तियाक दोनो बहादुरगंज, मो० इम्तियाज थाना कुर्लिकोट, जिला किशनगंज के निवासी हैं। इन सभी तस्करों के खिलाफ गलगलिया थाना में कांड संख्या 63/23 दर्ज करते हुए  पशु क्रूरता अधिनियम के तहत ममला दर्ज कर गिरफ्तार
सभी तस्करों को बुधवार को जेल भेज दिया गया है।

किशनगंज :चोरी की घटना में शामिल छः मवेशी तस्करों को गलगलिया पुलिस ने भेजा जेल