किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज में नगर परिषद चुनाव के दौरान चेयरमैन के द्वारा किए गए वायदों को पूरा नहीं किए जाने से नाराज दर्जनों युवाओं ने छात्र नेता इम्तियाज नसर की अगुआई में जुलूस निकाल कर जोरदार प्रदर्शन किया ।मालूम हो की शहर के पश्चिम पल्ली मदीना मार्केट से निकली जुलूस शहर का भ्रमण करते हुए गांधी चौक पहुंच कर समाप्त हुआ।
जहा युवाओं ने नगर परिषद के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान युवा नगर परिषद की मनमानी नहीं चलेगी ,चेयरमैन मुर्दाबाद का नारा लगाते दिखे ।छात्र नेता इम्तियाज नसर ने कहा की नगर परिषद चुनाव को एक साल पूरा हो गया चुनाव के वक्त शहर को क्लीन और ग्रीन बनाने एवं होल्डिंग टैक्स में कटौती सहित दर्जनों वायदे किए गए थे लेकिन तमाम दावे फेल हो चुके है ।
उन्होंने कहा की वार्ड की हालत बद से बद्तर हो चुकी है लेकिन कोई काम नही हुआ है ।इम्तियाज नसर ने आगे कहा की आज पैदल मार्च निकाला गया है और अगर इसके बाद भी कार्यशैली में सुधार नही होता तो जेल भरो आंदोलन करेंगे और सभी युवा अपनी गिरफ्तारी देंगे। इस मौके पर तौसीफ समर, मसाहिर आलम,नूर आलम,सुभाष कुमार,अब्दुस समद,अबरार अहमद सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे ।