विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोड़ा और बिशनपुर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन। योजनाओं की दी गई जानकारी 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं के विस्तृत ढ़ंग से प्रचार-प्रसार एवं योजनाओं के शत-प्रतिशत पूर्णतः प्राप्त करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उसी क्रम में कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोड़ा और बिशनपुर पंचायत स्थित मनरेगा भवन और अंबेडकर भवन में योजनाओं की जानकारी रथ के माध्यम से दी गई।इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण के साथ-साथ जनप्रतिनिधि मौजूद थे। 

बता दे की  विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित प्रचार वाहन में प्रचार-प्रसार सामग्री, ऑडियो विजुअल की व्यवस्था की गई है। प्रचार वाहन की सुरक्षा एवं निगरानी के लिए रोस्टर चार्ट का निर्माण किया गया है। इस कार्यक्रम के प्रचार वाहन के द्वारा स्थानीय कार्यक्रमों के दौरान केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में राज्य सरकार एवं प्रशासनिक भागीदारी से जनता को बताया गया। इसके अलावे विभिन्न विभागों का स्टाॅल लगाया गया था, जिसके माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया गया।

दोनों स्थलों पर काफी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे*।विद्यालय के बच्चों को आईसीडीएस और शिक्षा विभाग के कार्यों/योजनाओ की जानकारी दी गई।साथ ही बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ तथा मातृ वंदना योजना आदि के लाभ प्राप्त करने के प्रक्रिया को बतलाया गया। बता दें कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा व्यापक व्यवस्था की गई है। बीडीओ कोचाधामन, बीपीआरओ तथा प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों की उपस्थिति में योजनाओं की जानकारी दी गई। केंद्र सरकार के कई विभागों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। वही आधा घंटा क्विज प्रतियोगिता में ऑनलाइन लोगो ने भाग लिया।दोनो कार्यक्रम में उपस्थित लोगो द्वारा 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया।


 कार्यक्रम की निगरानी हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी,प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को निर्धारित रोस्टर तिथि से पूर्व व्यापक प्रचार-प्रसार संबंधित पंचायतों में कराने का निर्देश दिया गया है।बता दे की  16 दिसंबर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से कोचाधामन के कैरीबीरपुर और सुंदरबाड़ी पंचायत में जन जागरूकता कार्यक्रम निर्धारित है। साथ ही ,भारत सरकार में  केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के द्वारा उक्त दोनो कार्यक्रम स्थल में भाग लेकर गहन अनुश्रवण किया जाएगा। मंत्री एवं कई सांसद का दौरा 16 और 17 दिसंबर को निर्धारित है।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोड़ा और बिशनपुर में कार्यक्रम का हुआ आयोजन। योजनाओं की दी गई जानकारी