तापमान में गिरावट जारी, ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़ों के दुकानों पर ग्राहकों की उमड़ी भीड़

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पौआखाली (किशनगंज)रणविजय


आधा दिसंबर आते आते ठंड अपना असर दिखाना शुरू कर चुकी है। तापमान में गिरावट जारी है, सुबह और शाम को शीतलहर का प्रकोप दिखने लगा है। मध्यम गति से चलने वाली पछुआ हवा कनकनी का भी एहसास कराने लगी है। ठंड के प्रकोप से लोगों की दिनचर्या की शुरुआत देरी से होने लगी है तो शाम ढलते ही लोग घर में दुबक जाते हैं। हालांकि, सरकारी प्रतिष्ठानों में ताले अपने नियत समय पर ही तो वहीं बाजार में व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के शटर के ताले सुबह नौ बजे के बाद ही खुलने लगे हैं।

लोग ठंड से बचने के लिए तैयारियां शुरू कर चुके हैं। ऊनी कपड़ों को इकट्ठा करने का काम शुरू हैं। ठंड में इजाफा होते देख लोग ऊनी वस्त्रों की खरीददारी के लिए ऊनी कपड़ों की दुकानों पर पहुंचने लगे हैं। ऊनी वस्त्रों की खरीददारी को लेकर पौआखाली नगर बाजार की दुकानों में ग्राहक आने शुरू हैं। छोटे बच्चों और महिलाओं के लिए ऊनी वस्त्रों की मांग बढ़ गई है।

स्वेटर, जैकेट, इनर, शॉल, टाउजर, मफलर, टोपी, हाथ मोजा आदि वस्त्रों की खरीददारी शुरू है। विंटर सीजन में लोग कीमतों में भारी छूट वाली ऑफर का लाभ उठाने के लिए ऑन लाइन शॉपिंग और शहरी मॉल के तरफ भी रुख किए हुए हैं। उधर धुंध की वजह से वाहन चालकों को अहले सुबह और देर शाम के बाद सफर करने में परेशानी होने लगी है। हालांकि पिछले दिनों के बनिस्पत धूप में नमी के बजाए तेजी देखने को मिल रही है जिनसे घर के बूढ़े बुजुर्गों एवम बच्चों की सेहत के लिए राहत भरी खबर है।

तापमान में गिरावट जारी, ठंड से बचने के लिए ऊनी कपड़ों के दुकानों पर ग्राहकों की उमड़ी भीड़