किशनगंज /प्रतिनिधि
शहर के महावीर मार्ग स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी आश्रम में किशनगंज कांग्रेस महिला प्रखंड अध्यक्ष सहिदा बेगम के अध्यक्षता में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की पुर्व अध्यक्ष सह यूपीए चेयरपर्सन सांसद सोनिया गांधी के जन्मदिन पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में श्रीमती गांधी के जन्मदिवस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार करते हुए मिठाईयां बांटी और उनकी लंबी आयु की दुआ की.
इस दौरान कोंग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू ने कहा कि वह शक्ति का एक स्तंभ हैं जिन्होंने महान त्याग करते हुए अपना जीवन सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर दिया है. उन्होंने न सिर्फ आगे बढ़कर कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व किया बल्कि सभी भारतीयों के लिए क्रांतिकारी अधिकारों की शुरुआत की. मनरेगा से लेकर शिक्षा का अधिकार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सूचना का अधिकार – इन कानूनों ने लोगों को सशक्त बनाया और सरकारों को जवाबदेह बनाया. वहीं जिला महासचिव अब्सारुल हुसैन ने कहा कि महिला सशक्तिकरण और समावेशी विकास की प्रबल समर्थक, उनका धैर्य और शालीनता उल्लेखनीय है.
इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद रहे किशनगंज कांग्रेस जिला अध्यक्ष इमाम अली चिन्टू, किशनगंज कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, जिला महासचिव अबसारुल हुसैन, युवा कांग्रेस जिला सचिव हाफिज मोदस्सिर, जिला सचिव मो तनवीर, युवा कांग्रेस नगर सचिव शुभम सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे.