लक्ष्मी होटल टेढ़ागाछ की टीम ने सिकंदर ट्रेडर्स को 6 विकेट से हराया
टेढ़ागाछ/किशनगंज /प्रतिनिधि
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में शनिवार को टी 10 क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबला सिकंदर ट्रेडर्स एवं लक्ष्मी होटल टेढ़ागाछ के बीच खेला गया। जिसमें टॉस लक्ष्मी होटल के कप्तान किशन कुमार साह जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। वही विपक्षी सिकंदर ट्रेडर्स टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में आठ विकेट खोकर 107 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्मी होटल टेढ़ागाछ की टीम चार विकेट खोकर 109 रन बनाकर यह मैच जीत लिया। इस मैच में सोनू कुमार ने अपनी टीम के लिए हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए चार विकेट के साथ 30 रनों का योगदान दिया।
सोनू को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार केसर मार्बल्स टेढ़ागाछ के द्वारा दिया गया। इस टूर्नामेंट का आयोजन शंकर भारती एवं मुन्ना किंग के द्वारा किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में अंपायरिंग की भूमिका नकीर आलम एवं वकील आजाद निभा रहे थे। स्कोरर की भूमिका रुबाब आलम एवं नोबहार आलम, कमेंट्री की भूमिका मुन्ना किंग एवं एमपी आलम निभा रहे थे।