पटना : राज्य के निजी विद्यालयों में परिचालित बसों की खस्ताहाल स्थिति की शिकायत मिलने के बाद परिवहन विभाग के द्वारा जांच का आदेश दिया गया है। मालूम हो की स्कूली वाहनों का परमिट, फिटनेस, पॉल्यूशन, इंश्योरेंस, स्पीड गर्वनर इत्यादि मानकों की जांच की जायेगी।वही जांच में कोई कमी मिलने पर सख्त कारवाई की जाएगी।जानकारी के मुताबिक परिवहन विभाग ने सभी जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया है।
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने पत्रकारों को बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह जांच कराई जा रही है।उन्होंने कहा की इस संबध में लगातार शिकायत मिल रही थी।जिसके बाद अधिकारियो को जांच का निर्देश दिया गया है।जिलों के जिला परिवहन पदाधिकारी से एक सप्ताह के अंदर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।
फोटो साभार : इंटरनेट
Post Views: 530