किशनगंज /प्रतिनिधि
टाउन थाना के निकट स्थित सड़क पर उस समय एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक पुरूष व महिला आपस मे झगड़ने लगें।मामला मंगलवार का है जब पुरुष व एक महिला आपस मे झगड़ रहे थे और एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे थे।
महिला और पुरुष को झगड़ते देख मौके पर सड़क से गुजर रहे लोगों की भीड़ जुटने लगी।हालांकि दोनो रिश्ते में आपस मे पति-पत्नी थे।किसी बात को लेकर आपस मे झगड़ रहे थे।वहां से गुजर रहे लोगों को पहले कुछ और लगा।
लेकिन जब लोगों को दोनो के आपस मे पति-पत्नी होने की बात मालूम हुई तब लोगों को समझ मे बात आई।इसके बाद लोग भी वहां से आगे बढ़ गए। इस दौरान कुछ लोग पति पत्नी को समझाते भी देखे गए ।
Post Views: 145