किशनगंज में राजनैतिक दल की बैठक में शामिल होने पर शिक्षक को किया गया निलंबित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विद्यालय हित को नज़रंदाज़ कर राजनीतिक महत्वाकांक्षा के आरोप में पंचायत शिक्षक दीपक कुमार सिंह को पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई, ग्राम पंचायत- गोरूखाल पोठिया प्रखंड के द्वारा किया गया निलंबित

सेवा शर्तों के विरुद्ध जाकर कार्य करना सरकारी सेवकों के लिए अक्षम्य

किशनगंज /प्रतिनिधि

पिछले दिनों नगर पंचायत, ठाकुरगंज के एक राजनीतिक विशेष बैठक में राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के पूर्ति के निमित्त, छात्र हित, विद्यालय हित को नजर अंदाज करते हुए भाग लेने का कार्य करने के आरोप पर दीपक कुमार सिंह पंचायत शिक्षक ,पोठिया प्रखंड के विरुद्ध जिला शिक्षा पदाधिकारी, किशनगंज के द्वारा शिक्षक नियोजन इकाई को सूचित किया गया।

जिसके बाद श्री दीपक कुमार सिंह पंचायत शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय गेरालोटी द्वारा नगर पंचायत ठाकुरगंज के एक राजनीतिक विशेष बैठक में राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के पूर्ति के निमित्त, छात्र हित, विद्यालय हित, को नजर अंदाज करते हुए भाग लेने का अत्यंत खेद जनक कार्य के आलोक में शिक्षक नियोजन इकाई की बैठक में श्री सिंह को बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा (नियुक्ति, प्रोन्नति, स्थानांतरण, अनुशासनिक, कार्रवाई सेवा शर्त) नियमावली 2020 के कंडिका 18 में अंकित प्रावधान के आलोक में तत्काल अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई है।

पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई ग्राम पंचायत गोरुखाल के द्वारा दिनांक 05/12/2023 के बैठक के प्रस्ताव संख्या 04 मे लिए गए निर्णय के तहत श्री सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
इस प्रकार उक्त शिक्षक को निलंबित कर निलंबन के अवधि में जीवन यापन राशि देयता के साथ मुख्यालय केंद्र प्राथमिक विद्यालय झोलखुआ डेगापार किया गया है।


निलंबित शिक्षक को निलंबन के अवधि में उपरोक्त निर्धारित मुख्यालय में अपने उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य होगा । एतद सूचना संबंधित शिक्षक, प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय गेरालोटी तथा प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय, झोलबुआ डेगापार को दी गई है। पत्र का तामीला भी अपचारी शिक्षक को करवा दिया गया है।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।

किशनगंज में राजनैतिक दल की बैठक में शामिल होने पर शिक्षक को किया गया निलंबित