मध्य विद्यालय पौआखाली एवं उच्च विद्यालय भाटाबारी में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

विद्यालय प्रधानाध्यापक के द्वारा स्काउट गाइड ध्वज को फहराकर किया गया उद्घाटन 

रिपोर्ट : निसार अहमद 

जिला शिक्षा पदाधिकारी किशनगंज के निर्देश पर ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय पौआखाली एवं बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र स्तिथ उत्क्रमित उच्च विद्यालय भाटाबारी में बिहार राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वाधान में पांच दिवसीय स्काउट एवं गाइड प्रशिक्षण शिविर का विधिवत शुभारंभ दोनों विद्यालय प्रधानाध्यापक के द्वारा स्काउट गाइड ध्वज को फहराकर किया गया. 


इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जिला संगठन आयुक्त सुशील कुमार गुप्ता ने बताया कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक विकास को बढ़ाने के उद्देश्य से इस प्रशिक्षण का आयोजन मध्य विद्यालय पौआखाली एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय भाटाबारी में आयोजित की गयी है. जहां उपरोक्त दोनों केंद्रों में प्रवेश एवं प्रथम सोपान कोर्स कि जानकारी छात्र छात्राओं को प्रदान कि जा रही है.

वहीँ इस दौरान मध्य विद्यालय पौआखाली के प्रधानाध्यापक निरोध कुमार सिन्हा ने मौके पर मौजूद स्काउट गाइड को सम्बोधित करते हुए उन्हें स्काउट गाइड प्रशिक्षण से होने वाले लाभों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को इस प्रशिक्षण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने, प्रशिक्षण में दिए जा रहे जानकारियों को अपने जीवन में उतारने के बात कही गई।


इस दौरान मुख्य रूप से जिला प्रशिक्षक प्रदीप कुमार साह, देवाशीष चटर्जी, स्काउटर मनीष कुमार, सीनियर स्काउट सूरज कुमार, गाइड सोनी परवीन, अफरोजी परवीन सहित दोनों विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं छात्र छात्रा मौजूद रहे.

मध्य विद्यालय पौआखाली एवं उच्च विद्यालय भाटाबारी में पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ