किशनगंज /प्रतिनिधि
सोमवार को महाकाल मंदिर में परिसर में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक किशनगंज जिला के अवकाश प्राप्त कर्मचारी व अधिकारियों की एक विशेष बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद नक्की अनवर सेवानिवृत अधिकारी ने की । बैठक में सेवानिवृत कर्मियों के द्वारा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई ।उसी क्रम में केंद्र सरकार के आदेश के विरुद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है ।
बैठक में मौजूद कर्मियो द्वारा बताया गया की उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक प्रबंधक द्वारा गलत तरीके से कंप्यूटर इंक्रीमेंट जो की 1 अप्रैल 2018 के बाद लागू किया गया है जिसे 1 नवंबर 1993 से लागू करना था। बैठक में गलत निर्णय का विरोध प्रकट किया गया ।
कर्मियो ने कहा की सरकार के इस निर्णय से लगभग 4000 पेंशन भोगी प्रभावित है बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक प्रबंधन यदि निर्गत परिपत्र को सुधार कर 1 नवंबर 1993 से इसे लागू नहीं करती है तो सेवा निवृत कर्मचारी आंदोलन करेंगे । बैठक को सफल बनाने में मोहम्मद नकी अनवर, मोहम्मद शमी अहमद अंसारी, मोहम्मद परवेज आलम मोहम्मद शम्स नावेद, मोहम्मद यासीन, साकेत कुमार सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।