किशनगंज /प्रतिनिधि
टाउन थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह खगड़ा मछमारा से बीएसएनएल के केवल का तार चुराने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार युवक अरुण साह व जसीम खगड़ा का रहने वाला है।पुलिस ने भारी मात्रा में चोरी का तार भी बरामद किया है।बीएसएनएल के उपमंडल अभियंता शम्स जेड ने बताया कि जिले में कई दिनों से बीएसएनएल का केवल चोरी किये जाने की सूचना मिलती आ रही थी।
सोमवार की सुबह को भी खगड़ा मछमारा स्थित बीएसएनएल के टावर से दो युवकों द्वारा केवल तार चुराया जा रहा था।वे दोनों तार लेकर वहां से फरार होने वाले थे। मौजूद कर्मी सुरेंद्र सहनी की नजर घटना स्थल पर पड़ी।दोनो युवक टावर से केवल काट चुके थे।तभी घटना की सूचना सदर थाना की पुलिस को दी गई।
इंस्पेक्टर तरुण कुमार तरुणेश के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।पूछताछ में यह पता लगाया जा रहा है की।इनके द्वारा तार चोरी करने की मंशा क्या थी।चुराए गए तार को कहां बेचा जाता था।इन तारों का असल खरीददार कौन है।पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।पुलिस के अनुसार जो लोग इस गिरोह में शामिल हैं।उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
केस के अनुसंधानकर्ता प्रशिक्षु अवर निरीक्षक राकेश कुमार बनाये गए हैं।उप मंडल अभियंता ने बताया कि इस प्रकार से तार चोरी की घटना से बीएसएनएल का कार्य बाधित हो जाता है।इससे एक छोड़ से दूसरे छोड़ तक का कनेक्शन कट होने की संभावना रहती है।वही घटना स्थल से पूर्व में भी तार चोरी की घटना की बात बतायी जा रही है।