किशनगंज /प्रतिनिधि
जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग समिति/संविदा के आधार पर नियोजन पर जिला चयन समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में संपन्न हुई।साथ ही, समूह ‘ग’ एवं समूह ‘घ’ के पदो पर पदोन्नति संबंधी समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। स्क्रीनिंग कमिटी में डीडीसी,एडीएम, ईडीसी , डीपीआरओ व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहें।
बैठक में सर्वसम्मति से सामान्य प्रशासन विभाग के निर्गत पत्र उच्चतर पदो का प्रभार कार्यकारी व्यवस्था के तहत देने हेतु वरीयता सूची के आधार पर समूह ‘ घ’ को समूह ‘ ग’ ग्रेड में प्रोन्नति दिया जायेगा। बताया गया कि प्रोन्नति होने पर अगर बाद में प्रोन्नति रुक जाती है तो प्रोन्नति का पैसा रिकवरी नहीं होगा।
डीएम के द्वारा नियुक्ति/नियोजन के सभी लंबित मामले का निष्पादन अविलंब करने का निदेश दिया गया। जीपीएफ या अन्य मामले को जल्द निष्पादन करने का निदेश दिया गया।सभी पुरानी फाइल की समीक्षा करने का निदेश दिया गया।