एसएसबी द्वारा आयोजित 30 दिवसीय बिजली सुधारक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन,प्रमाण पत्र किया गया प्रदान                    

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद

भारत – नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा मुख्यालय द्वारा ताराबाड़ी बीओपी में सीमावर्ती क्षेत्रों के 60 बेरोजगार युवक एवम् युवतियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए 30 दिवसीय बिजली सुधारक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। जिसका समापन रविवार को किया गया।

इस बिजली सुधारक प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन कुमार राय द्वितीय कमान अधिकारी 41वीं बटालियन रानीडांगा की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि द्वितीय कमान अधिकारी ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह को इस कार्यक्रम के लक्ष्य एवं इसकी उपयोगिता के बारे में लोगों एवं प्रशिक्षण प्राप्त युवक एवम् युवतियों को अवगत कराया।

द्वितीय कमान अधिकारी ने अपने संबोधन में बताया कि इस 30 दिवसीय बिजली सुधारक प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती आबादी की सामाजिक आर्थिक स्थिति का उत्थान करना एवं सीमावर्ती बेरोजगार युवक युवतियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देना ताकि वे इस प्रशिक्षण के माध्यम से भविष्य में अपना स्वरोजगार विकसित कर अपना तथा अपने गांव की आर्थिक स्थिति को सुधार सके। उन्होंने बताया कि उक्त प्रशिक्षण से एक सुदृढ़ व स्वच्छ समाज का निर्माण तो होगा ही साथ में उधमशीलता का विकास व आर्थिक तथा सामाजिक तरक्की का मार्ग भी सशक्त होगा और भारत सरकार का यह कदम निश्चित ही उपयोगी साबित होगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता के सहयोग के बिना कोई भी संस्था अपने दायित्वों को पूर्ण रूपेण निर्वहन नहीं कर सकती अतएव देश की सीमा की रक्षा में आप लोगों का सहयोग अपेक्षित है। वहीं उपस्थित लोगों ने एसएसबी द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए सराहना की और भविष्य में सहयोग देने की आश्वासन दिया।

वहीं इस कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान के उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया।  इस कार्यक्रम में 41वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट सोनम वांगियाल के साथ प्रशिक्षण प्राप्त युवक एवम् युवतियों के साथ प्रशिक्षण कराने वाले शिक्षण संस्थान के निदेशक व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे

एसएसबी द्वारा आयोजित 30 दिवसीय बिजली सुधारक प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन,प्रमाण पत्र किया गया प्रदान