किशनगंज / गलगलिया/दिलशाद
रविवार को गलगलिया बस स्टैंड के समीप अवस्थित जीवन ज्योति क्लिनिक में एकदिवसीय निः शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भातगांव पंचायत सहित अन्य आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंच कर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया।
यह निःशुल्क चिकित्सा शिविर सिलीगुड़ी के सनराइज नर्सिंग होम के द्वारा आयोजित की गई थी। इस चिकित्सा शिविर में जनरल फिजिशियन चाइल्ड स्पेशलिस्ट सहित कई तरह के डॉक्टरों ने जांच कर लोगों को उचित परामर्श दिया। इस मौके पर सनराइज नर्सिंग होम सिलीगुड़ी के एमडी चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉक्टर सुभो राय, बीएचएमएस जनरल फिजिशियन एंड सर्जन डॉक्टर सत्यबर्त कुमार, जेनरल फाइजिशियन डॉक्टर कमल सरकार के द्वारा गलगलिया जीवन ज्योति क्लिनिक में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन कर सैकड़ों लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया।
साथ ही लोगों स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां भी दी गई। इस एक दिवसीय फ्री मेडिकल कैंप में मुख्य रूप से सनराइज नर्सिंग होम के जेनरल मैनेजर संजय कुमार गर्ग, सुषमा कुमारी, जीवन ज्योति क्लिनिक गलगलिया के एमडी डीएन शर्मा, जीएनएम पांचाली सरकार, धर्मेंद्र तिवारी, रामबाबू सहनी सहित जीवन ज्योति क्लिनिक के सदस्य शामिल रहे।