किशनगंज गायत्री शक्ति पीठ का मुख्य ट्रस्टी श्रीमती डॉक्टर प्रियंका आर्या को किया गया मनोनित ,परिजनों ने दी बधाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

 

किशनगंज /प्रतिनिधि

गायत्री शक्ति पीठ का मुख्य ट्रस्टी श्रीमती डॉक्टर प्रियंका आर्या को मनोनित किया गया है ।जिसके बाद बधाई देने वालो का तांता लग गया है ।मालूम हो की बीते दिनों गायत्री शक्तिपीठ किशनगंज के मंदिर प्रांगण में उपमुख्य ट्रस्टी श्री सुदामा राय की अध्यक्षता एवं ट्रस्टी – सह – मुख्य सचेतक डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल की उपस्थिति में बैठक का आयोजन किया गया। जहा सर्वसम्मति से जोनल कार्यालय सिलीगुड़ी एवं शांतिकुंज हरिद्वार के निर्णयानुसार जिला ट्रस्ट किशनगंज के मुख्य ट्रस्टी स्वर्गीय संध्या रानी आर्या के स्थान पर उनकी पुत्रवधू श्रीमती डॉक्टर प्रियंका आर्या के नाम को एक स्वर में  समस्त परिजनों ने श्री सुदामा राय द्वारा प्रस्तावित  प्रस्ताव को समर्थन किया ।

मालूम हो को डॉक्टर प्रियंका आर्या  गायत्री  शक्तिपीठ ट्रस्ट किशनगंज की मुख्य ट्रस्टी के रूप में कार्य करेगी। इस अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्री श्यामानंद झा ने  कहा कि गायत्री परिवार का एक संगठन  है,जिसका मुख्य नारा है हम बदलेंगे युग बदलेगा , अनेकता को एकता में परिवर्तन कर धरती में देवत्व की भावना को उत्पन्न करना ।इसी क्रम में उपस्थित परिजनों को संबोधित करते हुए श्री डॉक्टर दिलीप कुमार जायसवाल ने कहा कि गायत्री परिवार के सभी परिजन समर्पण का प्रतीक है, गायत्री परिवार समर्पण के नाम पर ही जाने और पहचाने जाते हैं इसमें सभी परिजनों को अपना निस्वार्थ भाव से कार्य करने की जरूरत है।

इसी प्रकार के कार्य से परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा संचालित युग निर्माण कार्य सफल हो सकता है।वहीं श्रीमती आर्या ने उपस्थित परिजनों का आभार जताया है और निस्वार्थ और समर्पन की भाव से तन मन धन से हर एक कार्य को पारदर्शिता के साथ सभी प्रखंड के समर्पित परिजनों के साथ कदम से कदम , कंधे से कंधा मिलाकर कार्य कर किशनगंज ज़िला ट्रस्ट का नाम को रोशन करने की बात कही ।इस अवसर पर परिजनों में पंचानंद सिन्हा, सोहन लाल सिंह, गौरीशंकर त्रिमूर्ति, बिमल पोद्दार, सखी लाल दास, रुपेश झा, अधिवक्ता गौतम पोद्दार, अधिवक्ता कमलेश कुमार, राकेश कुमार , लक्ष्मण सहनी, हरिशचंद्र सिंह, भानू सिंह, वीणा देवी, मिक्की साह, सौरव साह, बलराम पंडित,सत्यनारायण पंडित सहित अन्य लोग मौजूद थे ।परिजनों ने डॉ आर्या को बधाई दी है।

किशनगंज गायत्री शक्ति पीठ का मुख्य ट्रस्टी श्रीमती डॉक्टर प्रियंका आर्या को किया गया मनोनित ,परिजनों ने दी बधाई