चुनाव अपडेट :राजस्थान और मध्यप्रदेश में बीजेपी को बढ़त,देखे चुनाव परिणाम

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

डेस्क:चार राज्यों यथा राजस्थान,तेलंगाना ,मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ आज विधान सभा चुनाव के मतों की गितनी जारी है। चुनाव परिणामों के मुताबिक मध्य प्रदेश एवं राजस्थान में भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने की ओर आगे बढ़ रही है वही छत्तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है। 

आइए नजर डालते है चुनाव परिणामों पर 

मध्य प्रदेश

कांग्रेस 90

बीजेपी 135

छत्तीसगढ़

बीजेपी 46

कांग्रेस 44

राजस्थान 

बीजेपी 103

कांग्रेस 80 

तेलंगाना 

बीआरएस 39

कांग्रेस 67

बीजेपी + 7

एआईएमआईएम -4

चुनाव अपडेट :राजस्थान और मध्यप्रदेश में बीजेपी को बढ़त,देखे चुनाव परिणाम