रथ के माध्यम से जिले वासियों को योजनाओं के प्रति किया जायेगा जागरूक
किशनगंज /प्रतिनिधि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन/ शुभारंभ नई दिल्ली में किया गया। किशनगंज समाहरणालय सभागार में डीएम के निदेशानुसार डीडीसी स्पर्श गुप्ता की अध्यक्षता में जिला प्रशासन के समस्त पदाधिकारी ने बेबकास्टिंग के माध्यम से कार्यक्रम को देखा और लाभान्वित हुए। इस अवसर पर स्थानीय कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया।
पीएम मोदी के द्वारा लाइव बेबकास्टिंग में बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा 15 नवंबर से शुरू हुई है। उस दिन बिरसा मुडा का जन्म दिवस तथा जनजातीय महोत्सव था। भारत की आधी आबादी निराश हो चुकी थी, बैंक में खाता भी नहीं खोल पाती थी और सभी जगह रिश्वत चलता था। जो मोहल्ला वोट देता था उसी पर ध्यान दिया जाता था। आज हम सत्ता भाव से नहीं सेवा भाव से काम कर रहे हैं, और सेवा भाव से काम करने वाले सत्ता में बैठे है।
सरकार उन नागरिक की पहचान करे तथा उसे उस योग्यता के अनुसार योजना का लाभ दे। आने वाले 5 साल में बची सभी योजना का कार्य पूरी होगी। जहाँ पर दूसरे से उम्मीद खत्म हो जाती है वही से मोदी वाली गारंटी शुरू होती है। सबको साथ लेकर सभी को लाभ देने की योजना है। जिन जिन पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का वाहन पहुंचा है, वहाँ दिपावली मनाई गई है।
उज्ज्वला, आयुष्मान एवम् अन्य योजनाओं से सभी को जोड़ा जा रहा है। विकसित भारत का संकल्प चार अमृत स्तंभ पर टिका है ये चारों अमृत स्तंभ है – महिला अमृत स्तंभ, युवा अमृत स्तंभ, किसान अमृत स्तंभ, गरीब अमृत स्तंभ। युवा चाहे जिस भी जाति के हो उसको रोजगार एवं स्वरोजगार देना है एवम् युवा के सपने को पंख देना है। किसान चाहे जिस भी जाति के हो उसकी आय को दुगुनी करना है। चारों अमृत स्तंभ को सशक्त बनाना है। हर गरीब को दवाये सस्ती से सस्ती मिले।
महिला ड्रोन चलाना सीख रही है इसी कारण इसको नमो ड्रोन दीदी के नाम जाना जा रहा है और अब इस योजना का नाम भी नमो ड्रोन दीदी रखा जायेगा। हमारा लक्ष्य 2 करोड़ दीदी को लखपति बनाना है।किसानों को सस्ते दाम में ड्रोन मिलेगी।आज दस हजार जन औषधि केन्द्र को भी खोला गया है इसका लक्ष्य यह है कि पैसे को बचाना तथा बीमारी से बचाना है और बचे पैसे को बच्चे के काम में उपयोग करें।
मुफ्त राशन योजना को 5 साल तक बढ़ाया जायेगा तथा राशन के बचे पैसे को जन धन खाता में जमा करें।
बता दें कि भारत सरकार का कार्यक्रम ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ 15 नवंबर से 26 जनवरी तक निर्धारित है ।
इसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जनहित में चलाए जा रहे योजनाओ के बारे में आम जनमानस को जागरूक करना है और सुझाव प्राप्त करना है। साथ ही, आमजनमानस का अनुभव प्राप्त करना है।
इसमें रथ के माध्यम से आम जनमानस को जागरूक किया जायेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला स्तरीय टीम, प्रखण्ड स्तरीय टीम , पंचायत स्तरीय टीम का गठन किया गया है। प्रत्येक प्रखण्ड में तीन नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम से संबंधित सम्पूर्ण गतिविधियाँ भारत सरकार द्वारा बनाये गये पोर्टल पर लगातार अपडेट किया जायेगा। इसमें PMJAY, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, आवास योजना, उज्जवला योजना,प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, जन – धन योजना, SVAMITVA, जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणम, नैनो फर्टिलाइजेशन प्रोमोशन, एवम् अन्य योजनाओ के बारे में जानकारी दी जायेगी। विशेष प्रचार रथ में एलईडी एवम अन्य प्रबंध किए गए हैं।
पंचायत में यह रथ जाकर प्रचार करेगी। प्रचार वाहन का प्रत्येक दिन दो पंचायत भ्रमण का रोस्टर बना हुआ है। सर्वप्रथम किशनगंज प्रखंड से यात्रा की शुरुआत होगी।
प्रथम दिन के प्रथम पाली में किशनगंज के बेलवा पंचायत से रथ यात्रा की शुरुआत होगी तथा उसी दिन दोपहर बाद सिंघिया कुलामनी पंचायत में कार्यक्रम निर्धारित है।।
बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।