किशनगंज में विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विधिक सेवा कैंप का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के अनुपालन में संविधान सप्ताह (दिनांक - 26.11.2023 से दिनांक – 02.12.2023 ) के अवसर पर नालसा (गरीबी उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन) योजना, 2015, नालसा (बच्चों और उनके संरक्षण के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाएं) योजना, 2015 एवं ट्रांसजेंडर-व्यक्ति के एकीकरण और उनके पुनर्वास और न्याय तक पहुंच प्रदान करने के लिए बालसा योजना, 2023 ( सितारा, 2023) के विषय के साथ-साथ सरकारी लाभ यथा आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, ट्रांसजेंडर हेतु पहचान पत्र एवं अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ बड़े पैमाने पर जनता के लिए सुनिश्चित करने हेतु एक दिवसीय “विधिक सेवा कैम्प” का आयोजन शुक्रवार को जिला प्रशासन के सहयोग से जिला सभागार, समाहरणालय, किशनगंज में किया गया |

इस कैम्प में जिला अनु० जातिएवं अनु० जनजाति कल्याण विभाग , जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला बाल संरक्षण इकाई, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया | कैम्प का मुख्य उद्देश्य आमलोगों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित सुनिश्चित किया जाना है जिसपर श्री ओम शंकर, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज ने सभी संबंधित पदाधिकारीगण के साथ चर्चा परिचर्चा किए

इस दौरान विभिन्न विभागों को बताया गया की वो विधि एवं संवैधानिक रूप से अपने दायित्वों का संचालन करें ताकि जिला की जनता को किसी प्रकार की विधिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को निर्वहन करें | विधिक सेवा कैम्प में श्री अनुज कुमार, अपर समाहर्ता एव श्री अभिनय भाष्कर, वरीय उपसमाहर्ता भी उपस्थित थे .

जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा प्रतिनियुक्त पैनल अधिवक्ता श्रीमती संगीता मानव एवं पारा विधिक सेवक सुश्री नमिता सिन्हा, सुश्री पूजा भारती एवं श्री मो गुलाम हुसैन के द्वारा विधिक सेवा कैम्प में आने वाले लोगों को नालसा की योजाना एवं मुफ्त विधिक सेवा के संबंध में जागरुक किया गया | प्रतिनियुक्त पारा विधिक स्वयं सेवकों द्वारा अनुसूचित जाति / जनजाति के एक बच्चा को चिन्हित किया गया जिनका किसी भी विद्यालय में प्रवेश नहीं था इस संबंध में पैनल अधिवक्ता द्वारा संबंधित विभाग से बात कर विद्यालय में दाखिला सुनिश्चित कराने हेतु अनुरोध किया गया |

किशनगंज में विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा विधिक सेवा कैंप का किया गया आयोजन