रसोईया संघ ने 18 सूत्री मांगो को लेकर राष्ट्रीय उच्य पथ 27 को किया जाम,यातायात हुआ बाधित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

सरकारी विद्यालय में कार्यरत रसोईयों ने आज 18 सूत्री मांगो को लेकर समाहरणालय के समक्ष राष्ट्रीय उच्य पथ 27 को जाम कर दिया ।इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार लग गई ।प्रदर्शनकारियों ने कहा की महज 1650 रूपया मानदेय के रूप में प्राप्त होता है और उनकी मांग है की 21 हजार रुपए मानदेय दिया जाए साथ ही चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए ।

वही अन्य मांगों में दस हजार रूपया मासिक पेंशन ,मातृत्व अवकाश,चिकित्सा बीमा ,पोशाक के साथ ही मध्याह्न भोजन को निजी हाथों में देना बंद किया जाए शामिल है ।वही सड़क जाम की सूचना के बाद एसडीपीओ गौतम कुमार,एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी,थाना अध्यक्ष सुमन कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा बुझा कर यातायात को बहाल करवाया गया ।


अनुमंडल पदाधिकारी लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा की अनावश्यक रूप से सड़क जाम करने वालो के खिलाफ कारवाई की जाएगी। वही प्रतिनिधि मंडल के द्वारा जिला पदाधिकारी तुषार सिंगला को ज्ञापन सौंपा गया है ।

रसोईया संघ ने 18 सूत्री मांगो को लेकर राष्ट्रीय उच्य पथ 27 को किया जाम,यातायात हुआ बाधित