कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
उप विकास आयुक्त किशनगंज स्पर्श गुप्ता के गए निर्देशानुसार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत विभिन्न आयामों में प्रगति के निमित्त प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम के द्वारा प्रखंड के बगलबाड़ी पंचायत के मस्तान चौक में चौपाल का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल प्रखंड समन्यवक दीपक कुमार बगलबाड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शकील अहमद अंजूम समेत पंचायत के कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम ने स्वच्छ गांव -समृद्ध गांव के संकल्पना को साकार करने हेतु सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता के विभिन्न आयामों,ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।साथ ही उपयोगिता शुल्क प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी शम्स तबरेज आलम के द्वारा सभी दुकानदारों से उपयोगिता शुल्क संग्रहण कर उसे रशीद उपलब्ध कराया गया।