आंगनबाड़ी केंद्र से मिशन इंद्रधनुष का किया गया शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /दिघलबैंक /प्रतिनिधि

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिघलबैंक की ओर से करुवामनी पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र मुसहर टोला में मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर टी एन रजक ने संयुक्त रूप से काटकर किया। इस अभियान में कल 123 स्थलों का चयन किया गया है जिसमें जीरो से 5 साल तक के 1328 बच्चे एवं 277 गर्भवती माता को टिका दिया जाना है।

यह कार्यक्रम 27 नवंबर से 02 दिसंबर तक क्रमबद्ध तरीके से सभी उप- स्वास्थ्य केन्द्रों में चलाया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्लॉक स्तर की सुपरविजन की प्लान भी बनाई गई है जिसमें ब्लॉक स्तर के पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र पर जाकर चल रहे मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का जायजा लेंगे।

उद्घाटन कार्यक्रम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर टी एन रजक, स्वास्थ्य प्रबंधक संजय घोष, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक जयंत कुमार, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका आशा एवं ग्रामीण मौजूद थे।

आंगनबाड़ी केंद्र से मिशन इंद्रधनुष का किया गया शुभारंभ