संविधान दिवस पर परिचर्चा का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

संविधान दिवस के मौके पर शहर के उत्तर ठाकुरबाड़ी रोड स्थित रविदास कॉलोनी में संविधान परिचर्चा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि जेडीयू जिला अध्यक्ष मुजाहिद आलम , एएलटीएफ प्रभारी संजय यादव,जेडीयू नेता आमिर मिन्हाज,युवा राजद नेता दानिश इकबाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे। इस मौके कर जेडीयू नगर अध्यक्ष डॉ नूर आलम एवं भीम आर्मी जिला अध्यक्ष प्रदीप रविदास ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।

इस मौके पर डा आलम ने कहा की आज के युवा अपने मौलिक अधिकारों से अवगत नही है और लोग जागरूक हो इसी लिए परिचर्चा का आयोजन किया गया है। जबकि भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष प्रदीप रविदास ने कहा की बाबा साहब के मिशन को हम सभी मिल कर आगे बढ़ाएंगे और हर साल इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

वही जेडीयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कार्यक्रम के आयोजको का आभार जताते हुए कहा की आज देश में कुछ लोग संविधान को बदलने की साजिश रच रहे है ऐसे में इस तरह की परिचर्चा से संविधान दिवस का महत्व और बढ़ जाता है ।कार्यक्रम में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।

संविधान दिवस पर परिचर्चा का किया गया आयोजन