टेढ़ागाछ/किशनगंज।प्रतिनिधि
नशामुक्ति दिवस के अवसर पर रविवार को प्रखंड के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में सरकारी कर्मियों को आजीवन शराब सेवन नहीं करने और किसी गतिविधि में संलिप्तता नहीं होने की शपथ दिलाई गई। अगर संलिप्तता पाई गई तो कार्रवाई के भागीदार बनूंगा। कर्मियों से नशा मुक्ति हेतु शपथ दिलाने के साथ शपथ पत्र भी भरवाया गया।
इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय में परिसर में बीडीओ गन्नौर पासवान की अध्यक्षता में नशा मुक्ति संकल्प सभा का आयोजन किया गया। प्रखंड मुख्यालय में अंचलाधिकारी अजय चौधरी, प्रधान लिपिक अंचल नाजिर सहित प्रखंड के सभी कर्मियों ने एक साथ नशा मुक्त प्रखंड बनाने का संकल्प लिया। वहीं टेढ़ागाछ थाना परिसर में थानाध्यक्ष धनजी कुमार की अध्यक्षता में संकल्प सभा का आयोजन किया गया।
जिसमें पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधिसम्मत कार्रवाई अपेक्षित है उसे निष्ठापूर्वक करने की शपथ ली।
वहीं शिक्षा विभाग के तरफ से विभिन्न विद्यालयों में संकल्प सभा का आयोजन कर शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के तरफ से प्रभात फेरी निकालकर लोगों को जागरूक किया गया। छात्रों ने अपने परिवार को जागरूक करने की शपथ ली। शिक्षकों ने कहा कि नशा मुक्ति से हीं समाज का कल्याण होगा। शराबबंदी पूरे प्रदेश में पूरी सख्ती से लागू होने से ही समाज का कल्याण हो सकता है।