एसएसबी जवानों ने 29.5 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली यूवक को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /गलगलिया/दिलशाद

भारत – नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित सीमावर्ती क्षेत्र गलगलिया में बड़े पैमाने पर मादक पदार्थों की तस्करी का धंधा फल फूल रहा है। तस्कर गिरोहों की सक्रियता लगातार बनी हुई है। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों के लगातार चौकस रहने की वजह से  मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों एवं अन्य तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाते हुए कार्यवाई की जा रही है।

बावजूद इसके गलगलिया में मादक पदार्थों के तस्करों सक्रियता बढ़ती ही जा रही है। इसी क्रम में  भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन  के भातगाँव  की ई-कंपनी के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार की देर शाम को गुप्त सूचना के आधार पर गलगलिया के
भक्सरभिट्ठा बॉर्डर रोड के पास से 29.5 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली यूवक को गिरफ्तार किया है।

एसएसबी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर एसएसबी के जवानों ने भारत नेपाल सीमा स्थित पिलर संख्या 102 से 700 मीटर अंदर भक्सरभिट्ठा रोड के समीप मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध एक अभियान चलाते हुए एक नेपाली नंबर- (बा 61 प 7962) स्कूटी सवार युवक को रोक कर तलाशी के दौरान उक्त युवक के पास से 29.5 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद हुआ।

जिसके बाद एसएसबी जवानों द्वारा बरामद ब्राउन शुगर के साथ स्कूटी को जप्त  करते हुए युवक को अपने गिरफ्त में ले लिया। वहीं एसएसबी द्वारा गिरफ्तार युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अभिषेक भुजेल उम्र 25 वर्ष, पिता- फूचमन भूजेल साकिन भानुचौक वार्ड नं 06, पोस्ट- चंद्रगढ़ी, थाना- भद्रपुर, नेपाल के झापा जिला के निवासी के रूप में बताया।

एसएसबी द्वारा गिरफ्तार नेपाली यूवक से पूछताछ व आवश्यक कार्यवाई करने के पश्चात जप्त ब्राउन शुगर व गिरफ्तार किए गए युवक को गलगलिया थाना के सुपुर्द कर दिया है। वहीं गलगलिया थानाध्यक्ष राहुल कुमार द्वारा थाना कांड संख्या 58/23 दर्ज कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उक्त अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में किशनगंज भेज दिया है।

एसएसबी जवानों ने 29.5 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली यूवक को किया गिरफ्तार