किशनगंज में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कमेटी का हुआ गठन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के मझिया स्थित भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मंत्री बिहार सरकार कृष्ण कुमार ऋषि एवं कोढ़ा से विधायक कविता पासवान मौजूद थी. बैठक का शुभारंभ में अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कमेटी की घोषणा जिला महामंत्री संजय पासवान ने किया.

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष खुश देवी ने आगामी दो दिसंबर को जिला कार्यसमिति बैठक कर सभी मंडलों में अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया संपन्न करने की बात रखी. पूर्व मंत्री बिहार सरकार कृष्ण कुमार ऋषि ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी 6 दिसंबर अंबेडकर जयंती को भव्य तरीके से मनाने हेतु कई कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया जिसमें 7 दिसंबर को पटना में पूरे बिहार से दलित समाज के लोग पहुंचेंगे और बाबा भीमराव अंबेडकर जी जयंती को मनाने का काम करेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दलितों का शोषण और दलित विरोधी बताते हुए उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को भीम संवाद कार्यक्रम में शासन प्रशासन एवं सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया जा रहा है. दलितों को छलने और भय दिखाकर राजनीति साधी जा रही है जो निंदनीय है. भीम संवाद के नाम पर शासन के द्वारा सत्ता का भय दिखा कर विकास मित्र, टोला सेवक रोजगार सेवकों को पटना पहुंच कर सभा में उपस्थित होने का प्रयास कर रहे हैं. वही विधायक कविता पासवान ने जिला मोर्चा के सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई दी. आगामी 7 दिसंबर को कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्देश दिया.

उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पाटी है कार्यकर्ता और कार्यक्रम से ही हम दो से 300 के पार सांसद बने हैं. आधे भारत से अधिक भाजपा की शासन जनता के विश्वास और विकास के साथ अग्रसर है. बैठक में जिला महामंत्री मनीष सिंहा, जिला उपाध्यक्ष सोनू देवी, प्रवक्ता सुबोध महेश्वरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित कौशिक,अमर शर्मा, विश्वजीत, कौशल आनंद, पूर्ण कुमार एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

किशनगंज में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा जिला कमेटी का हुआ गठन