किशनगंज /प्रतिनिधि
एआईएमआईएम बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरूल ईमान का सोशल मीडिया फेसबुक एकाउंट कुछ साईबर अपराधियों द्वारा हैक कर लिया गया. इस फेसबुक एकाउंट में हैकरो द्वारा कुछ अश्लील वीडियो पोस्ट किया जा रहा है और एडमिन इसे डिलीट भी नहीं कर पा रहे है. मामले को लेकर एआईएमआईएम अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने तेलनगाना के हैदराबाद में साईबर थाना में मामला दर्ज कराया है.
साथ ही विधायक श्री ईमान के भाई और इस एकाउंट के एडमिन तफीमूर रहमान ने साईबर थाना किशनगंज में मामला की शिकायत की है. मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक में अख्तरूल ईमान नाम का उनका ऑफिशयल एकाउंट है और इसके चार एडमिन है.
गुरुवार की देर रात से इस एकाउंट को हैकरो द्वारा हैक कर लिया गया. इसके बाद से लगातार हैकर अश्लील वीडियो और फ़ोटो इस एकाउंट से पोस्ट कर रहे है. साथ ही इस एकाउंट पर हैकरों का पूरा नियंत्रण हो गया है और इस तरह पोस्ट को वो लोग डिलीट भी नहीं कर पा रहे है. मामले को लेकर विधायक अख्तरूल ईमान ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी है. वहीं शुक्रवार की देर शाम विधायक अख्तरूल ईमान के भाई और इस एकाउंट के एडमिन तफीमूर रहमान शिकायत लेकर साईबर थाना पहुंचे.
इस बाबत अख्तरूल ईमान ने कहा कि उन्हें इसकी सूचना मिली है. इसकी सूचना प्रशासन को दी गयी है. मैने हैदराबाद में साईबर थाना में शिकायत की है. इस एकाउंट के जो एडमिन है उन्होने इसकी सूचना साईबर थाना किशनगंज में भी दी है. उन्होंने बताया कि एकाउंट हैक कर उनको परेशान करने की कोशिश की गयी है. साजिश के तहत यह बदनाम करने की कोशिश है. उन्होंने कहा कि प्रशासन जांच कर दोषियों के खिलाफ कारवाही करें.